कर्नाटक चुनाव में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी जोर-शोर से प्रचार किया. उन्होंने ने अमित शाह के साथ बेलगाम में रोड शो किया. उनका दावा है कि कर्नाटक में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है. वहीं शरद पवार की पार्टी NCP भी इस बार कर्नाटक चुनाव में हिस्सी ले रही है. इसका नुकसान किस पार्टी को होगा? देखें रिपोर्ट.
Goa Chief Minister Pramod Sawant campaigned vigorously in the Karnataka elections. He held roadshow in Belgaum with Amit Shah. He claimed that BJP is going to form the government once again in Karnataka. At the same time, Sharad Pawar's party NCP is also taking part in the Karnataka elections this time. Which party will be harmed by this? Watch the full report.