Advertisement

Kerala Election Result: पिनराई विजयन से लेकर ई श्रीधरन तक... जानें बड़े चेहरों का क्या रहा हाल

एलडीएफ को 99 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं यूडीएफ को 41 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एनडीए को एक भी सीट नहीं मिली है. इसके साथ ही केरल में कम्युनिस्ट और कांग्रेस नीत यूडीएफ के बीच सत्ता की अदला-बदली के चार दशक पुराने चलन को खत्म कर दिया है. 

Kerala Assembly Election Result Kerala Assembly Election Result
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST
  • केरल चुनाव में एलडीएफ को भारी बहुमत
  • मैट्रो मैन ई श्रीधरन चुनाव हार गए

केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सत्ता में फिर से काबिज होने के लिए तैयार है. केरल का फाइनल रिजल्ट आ गया है. जिसके मुताबिक एलडीएफ को 99 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं यूडीएफ को 41 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एनडीए को एक भी सीट नहीं मिली है. इसके साथ ही केरल में कम्युनिस्ट और कांग्रेस नीत यूडीएफ के बीच सत्ता की अदला-बदली के चार दशक पुराने चलन को खत्म कर दिया है. 

Advertisement

केरल में चुनाव नतीजों से ज्यादा उन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है, जहां से बड़े चेहरे मैदान में हैं. इनमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की धरमादम (Dharmadam) सीट भी शामिल है. पिछली बार पिनराई विजयन, धरमादम सीट से 36,905 वोटों से जीते थे. इस सीट पर पुरुष के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. 

केरल में पिनारई विजयन की वापसी या कांग्रेस को मिलेगी सत्ता? नतीजे यहां देखें

माकपा प्रत्याशी केके रामचंद्रन ने पुथुक्कड विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यूडीएफ के सुनील अंतिक्काड को 27,353 मतों के अंतर से हराया.

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (कांग्रेस-यूडीएफ) पुथुपल्ली सीट से 9,044 वोटों के अंतर से जीते.

पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस (बीजेपी) कांजिरपल्ली से चुनाव हार गये.

केरल के देवस्वओम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने 23,497 वोटों के अंतर से कझाकूटम विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.

Advertisement

पिनराई विजयन- CPM - मुख्यमंत्री पिनराई विजयन Dharmadam सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 95522 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सी रघुनाथन 45399 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

ई श्रीधरन- BJP- मेट्रो मैन से मशहूर बीजेपी उम्मीदवार ई श्रीधरन Palakkad सीट से चुनाव हार गए हैं.

कुम्मनम राजशेखरन- BJP- बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुम्मनम राजशेखरन Nemom सीट से चुनाव हार गए हैं. यहां से सीपीएम उम्मीदवार वी सीवानकुट्टी जीते हैं.

के सुरेन्द्रन- BJP- बीजेपी उम्मीदवार के सुरेन्द्रन Manjeshwar सीट से चुनाव हार गए हैं.

बंगाल, केरल समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजे यहां देखें

शोभा सुरेंद्रन- BJP- बीजेपी उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन Kazhakootam सीट से चुनाव हार गई हैं.

कटकमपल्ली सुरेन्द्रन- CPM- केरल सरकार में मंत्री कटकमपल्ली सुरेंद्रन सीपीएम के टिकट से चुनाव जीत गए हैं.

के के शैलजा- CPM- सीपीएम के टिकट पर केके शैलजा Mattannur सीट से चुनाव जीत गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement