Advertisement

केरल: मेगा स्टार मोहनलाल ने सबको किया खुश, LDF, UDF, BJP उम्मीदवारों का किया समर्थन

मोहनलाल के समर्थन पर बीजेपी उम्मीदवार श्रीधरन ने धन्यवाद करते हुए लिखा की आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. फिल्म क्षेत्र में आपका योगदान सराहनीय है. हम सब साथ मिलकर नया केरल बना सकते हैं.

मेगा स्टार मोहनलाल. (फाइल फोटो) मेगा स्टार मोहनलाल. (फाइल फोटो)
गोपी उन्नीथन
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • मोहन लाल ने किया LDF, UDF, BJP उम्मीदवारों का समर्थन
  • श्रीधरन ने ट्वीट कर मोहन लाल को कहा शुक्रिया
  • श्रीधरन बोले- साथ मिलकर बनाएंगे नया केरल

केरल के फिल्म स्टार मोहनलाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एलडीएफ, यूडीएफ और बीजेपी उम्मदीवार का समर्थन किया है. उन्होंने तीनो पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए वीडियो जारी कर उनके प्रति समर्थन जताया है. मोहन लाल ने बीजेपी उम्मीदवार ई श्रीधरन, एलडीएफ उम्मीदवार केबी गणेश कुमार और यूडीएफ प्रत्याशी शिबू बेबी जॉन का समर्थन किया है.

केबी गणेश कुमार मलयालम सिनेमा के प्रमुख एक्टर हैं और कोल्लम में पथानापुरम से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, शिबू बेबी जॉन मोहन लाल के करीबी दोस्त हैं. वह छावरा सीट से मैदान में उतरे हैं. मोहनलाल ने मेट्रो मैन ई श्रीधरन के प्रति समर्थन जताते हुए वीडियो जारी किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि श्रीधरन ने देश के कई बड़े शहरों में मेट्रो रेल सेवा की नींव रखी. उन्होंने कोंकण रेलवे स्टेशन का खाका तैयार किया. देश को उनकी सेवा की जरूरत है. इससे देश विकास के रास्ते पर और आगे निकल पड़ेगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनके इस वीडियो पर श्रीधरन ने धन्यवाद करते हुए लिखा की आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. फिल्म क्षेत्र में आपका योगदान सराहनीय है. हम सब साथ मिलकर नया केरल बना सकते हैं.

बता दें कि 140 सीटों वाली केरल विधानसभा का कार्यकाल एक जून को खत्म हो रहा है.राज्य में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 91 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिनाराई विजयन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने. विजयन के सामने इस बार अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement