
केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आम लोगों से मुलाकात की, ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया और इसी के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
...जब बुजुर्ग महिला को दिया मास्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब वायनाड में थे तभी सड़क किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला से उन्होंने मुलाकात की. राहुल गांधी ने इस दौरान महिला से बात की, साथ ही उन्हें एक मास्क भी दिया और खुद ही पहनाया.
वायनाड में ट्रैक्टर रैली
कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी लगातार आक्रामक तेवर में हैं. सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में भी राहुल गांधी का यही रुख दिखा. पहले उन्होंने यहां ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया और खुद भी ट्रैक्टर चलाया.
इसके बाद राहुल गांधी ने यहां किसानों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय किसानों को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वो दुनिया देख रही है. दिल्ली की केंद्र सरकार किसानों का दुख नहीं समझ रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया की एक मशहूर पॉपस्टार ने इस मसले पर कमेंट किया, लेकिन सरकार ने कुछ भी नहीं किया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि तीन कानूनों से सिर्फ नरेंद्र मोदी के कुछ दोस्तों की मदद होगी, जबतक इनपर दबाव नहीं बनता है ये कानून वापस नहीं लेंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही सांसद हैं, ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सकता है. राहुल गांधी ने जनवरी में भी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था.