
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह केरल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हालांकि श्रीधरन के 88 साल की उम्र में बीजेपी में शामिल होने और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों के बीच पार्टी के एक अन्य नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जमकर निशाना साधा है और आडवाणी को 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव दे डाला.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज शुक्रवार को ट्वीट कर पार्टी के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, ''केरल में बीजेपी ने मेट्रो मैन और 89 साल के श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. दूसरे शब्दों में, 75 पार के नेताओं के लिए वनवास स्टाइल में मार्गदर्शन मंडल बना दिया गया, जो एक सुविधाजनक स्पिन था? इसलिए मेरा सुझाव है कि आडवाणी, एमएम जोशी और शांता कुमार को भी 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.''
तब 96 के हो जाएंगे आडवाणी
पूर्व उपप्रधानमंत्री और पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी इस समय 93 साल के हैं और 2024 में उनकी उम्र 96 साल हो जाएगी. जबकि मुरली मनोहर जोशी अभी 87 साल के हैं और 3 साल बाद वह 90 पार कर जाएंगे.
केरल से ताल्लुक रखने वाले 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे. दिल्ली मेट्रो जैसे सपने को सच करने वाले श्रीधरन को देश के कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स में मदद करने के लिए जाना जाता है. अब उन्होने 88 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा है.
एक दिन पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया था कि श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हालांकि इस बयान के कुछ ही घंटे के अंदर उन्होंने यू-टर्न लेते हुए इससे इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी ने अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है.
श्रीधरन को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय किए जाने की खबर के बाद वी मुरलीधरन ने अपनी सफाई में कहा, 'बीजेपी ने अभी तक श्रीधरन का नाम केरल चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तय नहीं किया है. मैं जो बताना चाहता था वह यह था कि मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से मुझे पता चला कि पार्टी ने यह घोषणा की है. लेकिन बाद में, मैंने पार्टी नेताओं के साथ क्रॉस-चेक किया तो पता चला कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.'
केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन से पहले केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाए.
केरल में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 6 अप्रैल को सभी 140 सीटों पर मतदान होगा. जबकि मतगणना 2 मई को होगी.