राहुल गांधी के बयान के पीछे बड़ा सियासी गोल है. केरल में राहुल ने जो कहा उसकी टाइमिंग और 2019 के नतीजों को आप सामने रखकर देखेंगे तो पूरी पिक्चर क्लियर हो जाएगी. केरल और तमिलनाडु में चुनाव है और 2019 में कांग्रेस की प्रतिष्ठा को दक्षिण भारत ने बचाया था. राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से चुनाव जीते, लेकिन 2019 में अमेठी में स्म़ृति ईरान से हार गए थे. आज आपको राहुल के बयान समझने के लिए चुनावी परिणामों को देखना होगा. देखें ये रिपोर्ट.
Congress leader Rahul Gandhi courted controversy over remarks he delivered at a rally in Kerala on Tuesday. The Lok Sabha MP from Wayanad, Rahul Gandhi said he was used to a "different type of politics" when he was representing Amethi in Uttar Pradesh. In this video, know the political significance of Rahul Gandhi's comment on North-South politics.