Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय के एक ट्वीट ने चंडीगढ़ कांग्रेस में मचाई खलबली!

मामला 6 साल पुराना है और पैसा भी कोर्ट के माल खाने में जमा है. ऐसे में चुनाव के ऐन वक्त, खासकर तब जब ईडी रेलवे भर्ती रेलवे भर्ती मामले की जांच ही नहीं कर रहा है इस ट्वीट ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है.

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
aajtak.in/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 6 साल पहले सामने आए रेलवे भर्ती घोटाले पर किए गए एक ट्वीट से चंडीगढ़ कांग्रेस में खलबली मच गई है. रेलवे भर्ती घोटाले का ट्वीट उस वक्त आया है जब चंडीगढ़ में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पवन बंसल भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण खेर को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.कांग्रेस ने ईडी के इस ट्वीट को राजनीति से प्रेरित बताया है. ट्वीट में कांग्रेस नेता पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी और 89.98 लाख रुपए अटैच किए जाने की बात की गई है.

Advertisement

मामला 6 साल पुराना है और पैसा भी कोर्ट के माल खाने में जमा है. ऐसे में चुनाव के ऐन वक्त, खासकर तब जब ईडी रेलवे भर्ती रेलवे भर्ती मामले की जांच ही नहीं कर रहा है इस ट्वीट ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है. क्योंकि इस मामले को लेकर पूर्व रेलवे मंत्री पवन बंसल के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है.

पवन बंसल ने किरण खेर पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह अपनी साख बचाने के लिए अब ईडी का सहारा ले रही हैं. बंसल इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को एक शिकायत भी दे चुके हैं. उन्होंने किरण खेर के खिलाफ मानहानि का दावा करने की धमकी भी दी है.

पुराने चुनावी वादों को लेकर अनुपम खेर और किरण खेर की फ़ज़ीहत गौरतलब है की चंडीगढ़ में किरण खेर और उनके अभिनेता पति अनुपम खेर चुनावी वादों को लेकर लोगों के निशाने पर हैं और विरोध झेल रहे हैं.

Advertisement

एक ओर जहां लोगों के विरोध के चलते अनुपम खेर को अपने दो कार्यक्रम रद्द करने पड़े वहीं कई जगहों पर लोग उनको 2014 में किए गए चुनावी वादे याद दिला रहे हैं. चंडीगढ़ के एक सेक्टर में जब अनुपम खेर से पुराने वादों को लेकर सवाल किया गया तो वह बिना कोई जवाब दिए ही चलते बने.

कांग्रेस के पवन बंसल, अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी की मौजूदा सांसद किरण खेर को चुनावी जंग में जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. पवन बंसल ने बुधवार को चंडीगढ़ के विकास को लेकर बाकायदा एक घोषणा पत्र भी जारी किया. बंसल ने घोषणा पत्र में चंडीगढ़ में मेट्रो रेल परियोजना लाने का वायदा भी किया है. देखना दिलचस्प होगा कि अबकी बार पवन बंसल किरण खेर को लोकसभा से बाहर रखने में कामयाब होते हैं या नहीं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement