Advertisement

बालाकोट में कुछ नहीं हुआ तो जगह क्यों छुपा रहा है पाकः रक्षामंत्री

आजतक की सुरक्षा सभा में पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कई सवालों के जवाब दिए लेकिन वहां पर कितने लोग मारे गए इसकी संख्या बताने से इनकार कर दिया.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण [फोटो-इंडिया टुडे] रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण [फोटो-इंडिया टुडे]
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

अगर बालाकोट में की गई भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तो वह इंटरनेशनल मीडिया को वहां जाने क्यों नहीं दे रहा है. ये सवाल उठाए आजतक की सुरक्षा सभा में पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने. उनसे सवाल किया टीवीटीएन के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने.

रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान कह रहा है कि एयर स्ट्राइक में केवल पेड़ गिरे हैं तो उसे भी लोगों को दिखाना चाहिए. आखिर मीडिया के वहां जाने पर बैन क्यों लगाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल पाकिस्तान किसी को क्या बताए झूठ बोलने की उसकी आदत रही है. भारत के पास पुख्ता जानकारी थी कि वहां फिदायीन हमला करने वालों को ट्रेनिंग दी जानी थी और इसमें नए और पुराने दोनों आतंकियों को बुलाया गया था. ये लोग यहां पर ट्रेनिंग लेकर भारत में दहशत फैलाना चाहते थे.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आखिर किसी को बताएगा क्या, अगर वह कबूल कर लेता है कि वहां इतने लोग मारे गए तो उनसे पूछा जाएगा कि आखिर वो कौन लोग थे. इसके बाद पाकिस्तान क्या जवाब देगा.

एयर स्ट्राइक इंटेलिजेंस के मजबूत इनपुट के आधार पर की गई थी और यह केवल एक दिन के आधार पर नहीं किया गया था. यह पिछली सरकार के जमाने में भी सरकार के पास यह सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमने सटीक जानकारी के आधार पर कार्रवाई की.

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने 2 साल पहले आॉपरेशन गगन और ऑपरेशन वायुशक्ति किया था इसमें हवा से हवा, हवा से जमीन और हवा से समुद्र में मार करने वाली क्षमता का परीक्षण किया गया था. हमने राजस्थान की तपती गर्मी में, अंधेरे में और रात में इस तरह के परीक्षण किए थे हमने यह देखा था कि 2 घंटे के अंदर वायुसेना को एक छोर से दूसरे छोर पर कैसे भेजा जा सकता है. हमने एक एक विमान और इक्विपमेंट को चेक किया और इसका नतीजा रहा कि हमारी एयर स्ट्राइक सफल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement