![रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण [फोटो-इंडिया टुडे]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201903/sita555_1552393488_749x421.jpeg?size=1200:675)
अगर बालाकोट में की गई भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तो वह इंटरनेशनल मीडिया को वहां जाने क्यों नहीं दे रहा है. ये सवाल उठाए आजतक की सुरक्षा सभा में पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने. उनसे सवाल किया टीवीटीएन के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने.
रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान कह रहा है कि एयर स्ट्राइक में केवल पेड़ गिरे हैं तो उसे भी लोगों को दिखाना चाहिए. आखिर मीडिया के वहां जाने पर बैन क्यों लगाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल पाकिस्तान किसी को क्या बताए झूठ बोलने की उसकी आदत रही है. भारत के पास पुख्ता जानकारी थी कि वहां फिदायीन हमला करने वालों को ट्रेनिंग दी जानी थी और इसमें नए और पुराने दोनों आतंकियों को बुलाया गया था. ये लोग यहां पर ट्रेनिंग लेकर भारत में दहशत फैलाना चाहते थे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आखिर किसी को बताएगा क्या, अगर वह कबूल कर लेता है कि वहां इतने लोग मारे गए तो उनसे पूछा जाएगा कि आखिर वो कौन लोग थे. इसके बाद पाकिस्तान क्या जवाब देगा.
एयर स्ट्राइक इंटेलिजेंस के मजबूत इनपुट के आधार पर की गई थी और यह केवल एक दिन के आधार पर नहीं किया गया था. यह पिछली सरकार के जमाने में भी सरकार के पास यह सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमने सटीक जानकारी के आधार पर कार्रवाई की.
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने 2 साल पहले आॉपरेशन गगन और ऑपरेशन वायुशक्ति किया था इसमें हवा से हवा, हवा से जमीन और हवा से समुद्र में मार करने वाली क्षमता का परीक्षण किया गया था. हमने राजस्थान की तपती गर्मी में, अंधेरे में और रात में इस तरह के परीक्षण किए थे हमने यह देखा था कि 2 घंटे के अंदर वायुसेना को एक छोर से दूसरे छोर पर कैसे भेजा जा सकता है. हमने एक एक विमान और इक्विपमेंट को चेक किया और इसका नतीजा रहा कि हमारी एयर स्ट्राइक सफल रही.