Advertisement

एयरस्ट्राइक के बाद कैसी हैं चुनौतियां, आजतक की ‘सुरक्षा सभा’ में दिग्गज करेंगे मंथन

Aajtak suraksha sabha ‘आजतक/इंडिया टुडे’ के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सभा’ कार्यक्रम में आज पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर विस्तार से चर्चा होगी. इन घटनाओं का लोकसभा चुनाव पर क्या असर होगा, इसपर भी दिग्गज अपनी राय रखेंगे.

आजतक सुरक्षा सभा आजतक सुरक्षा सभा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश में माहौल गर्माया हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे, भारत ने इसका जवाब पाकिस्तान की जमीन में घुसकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस पूरी घटना के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का मुद्दा लोकसभा चुनाव 2019 के केंद्र में आ गया है.

Advertisement

इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ‘आजतक/इंडिया टुडे’ आज ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सभा’ का आयोजन कर रहा है. जिसमें देश की राजनीति के दिग्गज राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंथन करेंगे, बालाकोट घटना के बाद किस तरह राजनीति पूरी तरह से बदल गई और लोकसभा चुनाव पर इसका क्या असर होगा मंथन इसपर भी होगा.

इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सेना से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे, जो अपनी बात रखेंगे.

पूरा कार्यक्रम

11:15-12:00 hrs: आतंक पर आखिरी प्रहार

वक्ता : अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त मंत्री

12:00-12:45 hrs: कितने सुरक्षित हैं हम

वक्ता : सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीआई (एम)

12:45-13:30 hrs: शौर्य पर सियासत!

वक्ता : प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री

•मनीष तिवारी, कांग्रेस नेता     

13:30-14:15 hrs:  कैसे निपटें पाकिस्तान से

Advertisement

वक्ताः जनरल बिक्रम सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष

•एअर मार्शल ए. वाई. टिपनिस, पूर्व एयरफोर्श चीफ

14:15-15:00 hrs: लंच

15:00-15:45 hrs: कैसे सुधरेगा पाकिस्तान?

वक्ता : रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री

15:30-16:00 hrs: हाउ इज द जोश!

वक्ता : निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

16:00-16:30 hrs: रंग दे बसंती

वक्ताः प्रसून जोशी, कवि

16:30-17:00 hrs: सबूत दिखाएगी सरकार!

वक्ता : वी. के. सिंह, विदेश राज्य मंत्री

17:00-17:30 hrs: स्ट्राइक पे सियासत

वक्ता : कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता

18:15-19:00 hrs: नया भारत नया तेवर

वक्ता : पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

19:00-19:45 hrs: दुनिया हमारे साथ है!

वक्ता : सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

20:00-21:00 hrs: मोदी है तो मुमकिन है

वक्ता : अमित शाह,  बीजेपी अध्यक्ष

21:00 hrs: डिनर   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement