Advertisement

AAP की खास तैयारी, मेनिफेस्टो में पूर्ण राज्य का दर्जा होगा अहम मुद्दा

आम आदमी पार्टी की मेनिफेस्टो टीम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को भी शामिल किया गया है. ये प्रोफेसर दिल्ली की अलग अलग समस्याओं को ध्यान में रखकर एक ड्राफ्ट तैयार करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (इंडिया टुडे आर्काइव) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:18 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए विशेष 'घोषणा पत्र' जारी करेगी. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य को मुद्दा बनाया है, इसलिए पूर्ण राज्य से जुड़े फायदों की झलक पार्टी के मेनिफेस्टो में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी.

आम आदमी पार्टी 25 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी. इसके लिए बकायदा 6 सदस्यों की एक टीम तैयार की गई है. खास बात यह है कि इस टीम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को भी शामिल किया गया है. ये प्रोफेसर दिल्ली की अलग अलग समस्याओं को ध्यान में रखकर एक ड्राफ्ट तैयार करेंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मेनिफेस्टो बनाने वाली टीम की निगरानी कर रहे हैं जो घोषणा पत्र पर अंतिम मोहर लगाएंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी अपने घोषणा पत्र में इन 4 मुद्दों पर फोकस करेगी-

1. दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में बताया जाएगा कि कैसे चार साल में दिल्ली में काम हुए हैं और पूर्ण राज्य होने पर इन कामों में कैसे तेजी लाई जा सकती है.

2. केंद्र की वजह से दिल्ली सरकार को होने वाली परेशानी का जिक्र भी होगा.

3. सांसद बनने पर इलाके की परेशानियों को खत्म करने का दावा भी होगा.

4. इसके अलावा पूर्ण राज्य से समस्याओं का कैसे समाधान होगा और दूसरे राज्यों की तरह दिल्ली को कैसे फायदा होगा, इन सब बातों को मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.  

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो घोषणा पत्र के साथ दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की ओर से एक ‘शपथपत्र’ भी जारी किया जा सकता है. इसमें उम्मीदवार अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए अगले पांच साल के कामों का ब्योरा और इन्हें पूरा करने की कार्ययोजना पेश करेंगे. घोषणापत्र बनाने के काम में जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इसके लिए पार्टी की जिला और ब्लॉक इकाइयां स्थानीय लोगों से बात कर, समस्याओं और समाधान को घोषणा पत्र में शामिल करेंगी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement