Advertisement

आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम नहीं

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आप के 15 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आप के राज्यसभा सांसद भी शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में कुमार विश्वास को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

AAP (फोटो-ट्विटर) AAP (फोटो-ट्विटर)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

बीजेपी, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आप के 15 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आप के राज्यसभा सांसद भी शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में कुमार विश्वास को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए जोर शोर से जुटी आम आदमी पार्टी ने अब चुनावी मैदान में अपने स्टार प्रचारक उतार दिए हैं. बुधवार को दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने आप के स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी की. आप के स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में आप के 15 बड़े चेहरों को शामिल किया गया है. पार्टी के प्रचार का जिम्मा एक बार फिर आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल के कंधों पर ही रहने वाला है.

इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एन डी गुप्ता, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, भगवंत मान, सतेंद्र जैन, शहनाज हिंदुस्तानी, राजेन्द्र गौतम, सौरभ भारद्वाज, राखी और जरनैल सिंह के नाम शामिल हैं.

लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम नहीं

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे दिलचस्प यह है कि इसमें कुमार विश्वास का नाम नहीं है. कुमार विश्वास कभी आम आदमी पार्टी का एक चर्चित चेहरा रहे हैं. लेकिन कुमार विश्वास के बागी तेवर के चलते इस बार आप ने उनको अपने प्रचार से दूर रखा है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर नाम होता, तो भी शायद कुमार विश्वास आप के प्रचार में नहीं आते.

Advertisement

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी को 40 नेताओं के नाम शामिल करने हैं. आप जल्द ही अपने स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची भी जारी करेगी. मगर ये तय है कि प्रचार में कुमार विश्वास जैसे नेता की कमी आप को जरूर खलेगी.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. तो वहीं भाजपा ने दिल्ली के सभी सातों सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में वो विधानसभा की तरह ही इस लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रर्दशन करना चाहेगी.

बता दें कि दिल्ली में केवल एक चरण में ही चुनाव होने हैं. दिल्ली में चुनाव 12 मई को हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement