Advertisement

अखिलेश बोले- मुलायम ने मोदी को आशीर्वाद दिया, लेकिन वे दोबारा PM नहीं बनेंगे

आजतक से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में महागठबंधन और चुनावों से पहले देश में बन रहे माहौल को लेकर सवालों के जवाब दिए. 

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव(फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव(फाइल फोटो)
राहुल झारिया/अशोक सिंघल
  • लखनऊ,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजतक से खास बातचीत में 2019 के चुनावों में राहुल का साथ छोड़ने और मायावती को साथी बनाने के सवाल पर कहा कि मुझे उम्मीद है जिस तरीके से जमीन पर एक-दूसरे के सहयोग से तैयारियां चल रही हैं, उसके परिणाम अच्छे होंगे. इसलिए भी परिणाम अच्छे होंगे क्योंकि बीजेपी ने देश की जनता को निराश किया है.

Advertisement

आगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता भाषणों में क्या शब्दावली इस्तेमाल कर रहे हैं. वे परिवारवाद की बात करते हैं और अपना काम नहीं बता पा रहे हैं. राज्य और केंद्र, दोनों सरकारें अपना काम बताएं. आखिरकार जनता फैसला करेगी कि सरकार ने अच्छा काम किया या नहीं.

कांग्रेस से गठबंधन न होने पर अखिलेश यादव का कहना है कि हम तीन दल एसपी, बीएसपी और आरएलडीए मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों दलों का मानना है कि यही गठबंधन है जो बीजेपी का जमीन पर मुकाबला कर सकते हैं. ये तीनों दल मिलकर बीजेपी को उत्तर प्रदेश मे रोकेंगे.

मुलायम सिंह द्वारा मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देने के सवाल पर अखिलेश यादव का कहना है कि आखिरी सत्र के दौरान विदाई भाषण में नेताजी अक्सर इसी तरीके से आशीर्वाद देते हैं. उन्होंने इसी तरह का आशीर्वाद मनमोहन सिंह को दिया था. क्या मनमोहन दोबारा प्रधानमंत्री बने? इसी प्रकार नेताजी ने मोदी को जो आशीर्वाद दिया है. वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. यह सदन का शिष्टाचार था, इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. असली आशीर्वाद जनता का होता है, लेकिन बीजेपी से जनता नाराज है.

Advertisement

कांग्रेस के अलग लड़ने पर बीजेपी को फायदा होने के सवाल पर अखिलेश यादव का कहना है कि हम बीजेपी को रोकने में सक्षम हैं. दोनों ही सरकारों से जनता नाराज है. किसान और नौजवान परेशान हैं. जिस पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है, सरकार को आखिरकार बताना चाहिए कि रोजगार देने के लिए क्या किया है. क्या पकौड़ों से काम चल जाएगा?

राष्ट्रवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर अखिलेश यादव का कहना है कि डिंपल के पिता फौज में रहे हैं. उनकी बहन खुद फौज में है और उनकी बहन के पति भी फौज में हैं. मैं खुद मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं और मेरे सभी साथी फौज में हैं. मेरे ताऊजी खुद फौज में थे. अब बीजेपी से हमें य‍ह सर्टिफिकेट भी मांगना पड़ेगा कि हम राष्ट्रवादी है या नहीं हैं.

महामिलावट गठबंधन पर अखिलेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 3 दलों का गठबंधन किया और वे उसे महामिलावट बोल रहे हैं. पूरे देश में 30-35 से ज्यादा गठबंधन बीजेपी ने किए हैं. अगर हमारा गठबंधन महामिलावट है बीजेपी को बताना चाहिए कि उनका गठबंधन क्या है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement