Advertisement

मोदी को अखिलेश का जवाब, चुनाव आया तो नया सराब दिखा रहे हैं

प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को 'सराब' कहा. उन्होंने कहा कि सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब से बचें, क्यों ये सेहत के लिए हानिकारक है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मेरठ रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने यहां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन की तुलना सराब से की. जिसपर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि इन्हें सराब और शराब का अंतर भी नहीं पता है.

अखिलेश ने लिखा, ‘’आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता. अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं.’’

Advertisement

क्या बोले थे नरेंद्र मोदी?

प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को 'सराब' कहा. उन्होंने कहा कि सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब से बचें, क्योंकि ये सेहत के लिए हानिकारक है. हालांकि, शराब में ‘श’ आता है लेकिन पीएम ने समाजवादी पार्टी के स को जोड़ते हुए अपने संबोधन में सराब का इस्तेमाल किया.

पूरी खबर पढ़ें... सपा-रालोद-बसपा को मोदी ने बताया 'सराब', कहा- सेहत के लिए हानिकारक

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और कहा कि आज भाजपा को हर गांव शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना, उनकी हताशा का प्रतीक है.

उन्होंने ट्वीट किया, "विकास' पूछ रहा है भाजपा को आगामी चुनाव में उनके खिलाफ आने वाले नतीजों की खुफिया रिपोर्ट मिल गई है क्या? शायद तभी उसमें इतनी बेचैनी है, आज भाजपा को हर गांव, शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना उनकी हताशा का प्रतीक है."

Advertisement

इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम देश का ध्यान जमीनी मुद्दे से हटाकर अकाश की ओर ले जाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement