Advertisement

अमेठी में बोलीं स्मृति ईरानी- ‘मैं आपकी बहन, हमेशा रहूंगी साथ’

अमेठी में विजय संकल्प ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लापता सांसद ने जिले को बदहाली के सिवा कुछ नहीं दिया.

अमेठी में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी (फोटो-एएनआई) अमेठी में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी (फोटो-एएनआई)
नीलांशु शुक्ला
  • अमेठी,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

केंद्रीय मंत्री और अमेठी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरीनी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अमेठी में विजय संकल्प ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लापता सांसद ने जिले को बदहाली के सिवा कुछ नहीं दिया. आप लोग मुझे अपनी बहन कहते हैं. मैं हमेशा यहां के लोगों के साथ रहूंगी. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेठी को लोगों द्वारा स्नेह के बावजूद एक लापता सांसद मिल गया है.

Advertisement

इलेक्शन-2019 को अमेठी की आजाद का चुनाव बताते हुए स्मृति ने कहा कि अमेठी के लोगों ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया. तापमान तो तभी बढ़ गया था अमेठी में जब इस लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 में से 4 सीटें बीजेपी ने जीती. अमेठी में कमल खिल रहा है. यह सब लोगों के स्नेह और विश्वास के कारण है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमेठी में हर जगह लोगों की मदद की है. अमेठी में लोगों का वनवास अब खत्म होने जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के 80 प्रतिशत वोट काट दिए हैं. हम 23 मई को दिवाली मनाएंगे.

कांग्रेस ने अमेठी को छला

स्मृति ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो राहुल को रामलला याद आ गए. केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो विदेश घूमने वालों को गंगा याद आने लगी. अमेठी के लापता सांसद को कभी भी अमेठी की जनता का सुख-दुख याद नहीं रहा. यह अमेठी की आजादी और अमेठी के लापता सांसद को विदा करने का चुनाव है. नामदारों ने पिछले 55 सालों से अमेठी को केवल छला है. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नही मिल सकी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अमेठी परिवर्तन की ओर बढ़ चला है. अमेठी के लोग विकास चाहते हैं. इसलिए अमेठी ने मोदी और योगी पर भरोसा जताते हुए फैसला कर लिया है कि इस बार नामदारों की विदाई जरूर होगी.'

स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता के लिए राहुल गांधी अब पाकिस्तान का समर्थन करने को तैयार हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सशस्त्र बलों से सबूत मांग रहे हैं. राहुल भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस अब मुस्लिम लीग का समर्थन ले रही है. उन्होंने कहा कि उसका मुस्लिम लीग से हाथ मिलाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान है. यह उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने देश का विभाजन देखा है.

अगस्ता मामले पर जवाब दें राहुल

स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राहुल गांधी का नाम सामने आने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए. स्मृति ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड में राहुल गांधी का नाम सामने आया है और टूजी स्पेक्ट्रम समेत कई घोटाले करने वालों से भी उनके रिश्ते की जानकारी पता चली है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष को जनता को बताना होगा कि हर वह व्यक्ति, जिसने देश को लूटा है उससे उनकी भागीदारी बाकायदा लिखा-पढ़ी में क्यों है.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी की उम्मीदवार घोषित होने के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे पर पहुंची हैं. स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2014 में अमेठी से राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी. इससे बाद मोदी सरकार के पांच साल में भी स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर हमलावर रहीं हैं. वह कई मंचों पर राहुल गांधी को अमेठी का लापता सांसद कहकर संबोधित कर चुकी हैं. तो वहीं राहुल गांधी इस केरल के वायनाड और यूपी के अमेठी- दोनों संसदीय सीटों से चुनाव मैदान में हैं. गौरतलब कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement