Advertisement

बंगाल में गरजे अमित शाह- 6 चरण बता रहे, 282 से ज्यादा सीटों के साथ फिर मोदी PM बनेंगे

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी पहले कहती थीं कि भाजपा में बाहर वाले आकर प्रचार कर रहे हैं. शाह ने रैली में आए लोगों की ओर हाथ दिखाकर कहा कि ये लाखों लोग बाहर से आए हैं क्या? ये कलकत्ता की जनता है जो चाहती है कि यहां बंगाली संस्कृति फिर से यहां रिस्टोर हो, घुसपैठिए यहां से निकले.

अमित शाह ने एक बार फिर बंगाल में दीदी के खिलाफ दहाड़ा है. अमित शाह ने एक बार फिर बंगाल में दीदी के खिलाफ दहाड़ा है.
मनोज्ञा लोइवाल/राहुल विश्वकर्मा
  • कोलकाता,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

कोलकाता में भारी हंगामे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान आज तक की संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल ने अमित शाह से खास बातचीत की.

कोलकाता में रोड शो के साथ क्या बीजेपी का ये शक्ति प्रदर्शन है, इस सवाल पर अमित शाह ने अपने वाहन के आगे और पीछे लोगों का हुजूम दिखाते हुए कहा कि ये लाखों लोग मोदी जी के समर्थन में हैं और ममता दीदी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं.

Advertisement

रैली से पहले बंगाल सरकार द्वारा चुनाव आयोग का हवाला देते हुए बीजेपी के पोस्टर हटाए जाने के सवाल पर शाह ने कहा कि हमारे तो पोस्टर ही हटाए गए हैं. यहां मेरे 7 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इससे ज्यादा वेदना का और क्या कारण हो सकता है. अगर ममता दीदी ऐसा समझती हैं कि इस प्रकार की हिंसा करके वो भाजपा को रोक देंगी, अपनी हार को रोक लेंगी, तो जितना हिंसा का कीचड़ फैलाएंगी, उतना ही शानदार कमल खिलेगा.

रैली में भारी भीड़ आने के सवाल पर शाह ने कहा कि ममता दीदी पहले कहती थीं कि भाजपा में बाहर वाले आकर प्रचार कर रहे हैं. शाह ने रैली में आए लोगों की ओर हाथ दिखाकर कहा कि ये लाखों लोग बाहर से आए हैं क्या? ये कलकत्ता की जनता है जो चाहती है कि यहां बंगाली संस्कृति फिर से यहां रिस्टोर हो, घुसपैठिए यहां से निकलें और बंगाल के कल्चर को पुनर्जीवित करें, इसीलिए ये सारे लोग यहां इकट्ठा हुए हैं.

सीआरपीएफ की यूनिफॉर्म में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के आने के ममता दीदी के आरोप पर शाह ने कहा कि दीदी सोचती हैं कि जैसे बंगाल सरकार चल रही है, वैसे ही भारत सरकार भी चल रही है. मैं बंगाल की जनता और ममता दीदी दोनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, 16 राज्यों में हमारी सरकार है, कभी हमने ऐसा नहीं किया.

Advertisement

6 चरण के बाद जीत के प्रति कितना आश्वस्त हैं, इस सवाल पर शाह ने कहा कि हम 282 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. मोदी जी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

इससे पहले इंटरव्यू की शुरुआत में अमित शाह ने मनोज्ञा से उनकी सेहत के बारे में पूछा. अमित शाह ने कहा कि तृणमूल के हमले में आपको ज्यादा चोट तो नहीं आई. शाह ने कहा कि मैं आपकी हिम्मत की दाद देता हूं. हमले होने के बाद भी आप रैली कवर कर रही हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement