Advertisement

संकल्प पत्र लेकर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार शाम को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से मुकालात के बाद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)
aajtak.in/हिमांशु मिश्रा/सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का जोश‘हाई’ है. पार्टी ने रविवार को चुनाव के लिए संकल्प पत्र, रैलियां और बैठकें कर अपने सियासी समीकरण साधे. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार शाम को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ में संगठन मंत्री रामलाल भी थे. इससे पहले अमित शाह ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से उनके घर पर मुलाकात की.

Advertisement

लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात में अमित शाह ने उन्हें बीजेपी के संकल्प पत्र की कॉपी सौंप कर उसके अहम बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में अमित शाह ने आडवाणी से लोकसभा चुनाव, राजनीति में उनकी भूमिका और टिकट मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान अमित शाह ने टिकट नहीं दिए जाने को लेकर आडवाणी की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश की. साथ ही खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष ने आडवाणी से अपील की कि वह कोई भी ऐसा बयान ना दें, जिससे विपक्ष सरकार और पार्टी की आलोचना कर सके.

बता दें कि 1991 से गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे आडवाणी को टिकट नहीं दिया गया और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वहां से अपना नामांकन भरा है. इस पर आडवाणी ने ब्लॉग लिख कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी.

Advertisement

जोशी से मिले अमित शाह

इससे पहले अमित शाह ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से उनके घर पर मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक मीटिंग हुई. बैठक में कोई तीसरा शख्स शामिल नहीं था. इस दौरान रामलाल बैठक से बाहर रहे. गौरतलब है कि मुरली मनोहर जोशी ने भी कानपुर की जनता को पत्र लिखकर कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और बीजेपी महासचिव रामलाल ने उनसे चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement