Advertisement

Exit Poll के बाद मंत्रियों और NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, PM भी होंगे साथ

एग्जिट पोल से पहले अमित शाह ने अपने सहयोगियों को बता दिया था कि नतीजे जो भी आएं, गठबंधन के सहयोगी सरकार में शामिल होंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-टि्वटर) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-टि्वटर)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

एग्जिट पोल में बीजेपी समर्थित एनडीए को मिली भारी जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बीजेपी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे अमित शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को रात्रिभोज देंगे. मुलाकात के इन दोनों दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साथ होंगे.

रविवार शाम आए एग्जिट पोल में देश के कोने कोने में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. यूपी और बंगाल में भी बीजेपी की अच्छी सीटें आने का अनुमान है जबकि इन दोनों प्रदेशों में क्षत्रपों की ओर से बीजेपी को कड़ी चुनौती दिए जाने की बात की जा रही थी. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में एनडीए को 339-365 और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 77-108 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 59-79 सीटें जाती दिख रही हैं. अमूमन हर एक एग्जिट पोल में कमोबेश यही आंकड़े दिखाए गए हैं.

Advertisement

सरकार बनाने के लिए पार्टी या गठबंधन को 271 सीटों की जरूरत है क्योंकि लोकसभा चुनाव 543 सीटों में से 542 सीटों पर हुए हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए को 82 से 165 सीटें मिलने की बात कही गई है. छह एग्जिट पोल ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अन्य दलों को यूपीए से अधिक सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो शाह की ओर से एनडीए नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने की संभावना है और वे गठबंधन की रणनीति की योजना भी बनाएंगे. शाह की बैठक इस मायने में भी अहम मानी जा रही है कि उन्होंने 17 मई को प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा किया था. एग्जिट पोल एक तरह से उनके दावे पर मुहर है जिसकी बदौलत वे मंगलवार की मीटिंग में एनडीए की रणनीति को धार दे सकते हैं.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा था, "23 मई को चुनाव नतीजों के आने के बाद बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत होगा. एनडीए सरकार बनाएगा. चुनाव पूर्व गठबंधन के सहयोगी सरकार में होंगे और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे. किसी तरह के भ्रम का कोई सवाल ही नहीं है." उन्होंने कहा कि अगर कोई और पार्टी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर सरकार में शामिल होना चाहेगी तो उसका स्वागत किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "हम पूर्वोत्तर में (चुनाव में) अच्छा कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बहुत अच्छा कर रहे हैं. ओडिशा में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा और दक्षिण में भी सभी राज्यों में हमारी सीटें बढ़ेंगी. हम महाराष्ट्र में भी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे."

एग्जिट पोल से पहले ही शाह ने अपने सहयोगियों को बता दिया था कि नतीजे जो भी आएं, गठबंधन के सहयोगी सरकार में शामिल होंगे. मंगलवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वे अपने सहयोगियों को यह भरोसा और मजबूती से दिलाते दिख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement