Advertisement

नतीजों से पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिले चंद्रबाबू नायडू

अंतिम चरण का मतदान खत्म होने से पहले चंद्रबाबू नायडू यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात सोनिया गांधी के निवास स्थान 10 जनपथ पर हुई थी.

चंद्रबाबू नायडू (फोटो: ANI) चंद्रबाबू नायडू (फोटो: ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान खत्म होने वाला है. इन चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. इस बीच सभी क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने दलों के साथ आने की तैयारी कर रही हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की.

रविवार को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने से पहले चंद्रबाबू नायडू यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात सोनिया गांधी के निवास स्थान 10 जनपथ पर हुई थी. सोनिया और नायडू के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट लंबी चली.

Advertisement
इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद वह सोनिया गांधी से मिलने के लिए निकले थे. हालांकि मुलाकात में किन विषयों पर चर्चा हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा है.

चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं. आप मुखिया अरविंद केजरीवाल व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी नायडू बातचीत कर चुके हैं. ऐसे में चर्चा ये भी है कि आखिर नायडू ही क्यों सरकार बनाने के लिए मोदी विरोधी दलों का गठबंधन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

नायडू की भागदौड़ के पीछे कई कारण गिनाए जा रहे हैं. पहला ये कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) का हिस्सा रहे मोदी सरकार से रिश्ता टूटने का बदला लेना चाहते हैं. साथ ही उनके सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को यूपी में 30 के अंदर और देश में एनडीए को 200 के अंदर सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस 125 के आस पास सीटें जीतने जा रही है. यही अनुमान नायडू को ताकत दे रहा है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement