Advertisement

जेटली का ममता बनर्जी पर हमला, बंगाल में क्या गैंगस्टर की सरकार है?

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने उत्तरी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड और रैली के दौरान टीएमसी की अड़गेबाजी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया और पूछा कि क्या बंगाल में गैंगस्टर की सरकार है?

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो- एएनआई) वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच का सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमला किया है. जेटली ने उत्तरी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड और रैली के दौरान टीएमसी की अड़गेबाजी पर ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया और पूछा कि क्या बंगाल में गैंगस्टर की सरकार है?

Advertisement

अरुण जेटली के ट्वीट्

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘बंगाल में क्या गैंगस्टर की सरकार है? टीएमसी द्वारा अमित शाह की शांतिपूर्ण रैली पर हमला निंदनीय है.क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव है? अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं.’

 

पश्चिम बंगाल सरकार को निरंकुश बताते हुए जेटली ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक मुक्त समाज में हास्य, बुद्धि और कटाक्ष जीवित रहते हैं. इनका निरंकुशता में कोई स्थान नहीं है. तानाशाह लोगों पर हंसते हैं. वो ये पसंद नहीं करते कि लोग उन पर हंसे. बंगाल में आज ऐसा ही है.’   

अगले ट्वीट में अरुण जेटली ने कहा, ‘अमित भाई इसे बनाए रखें. केवल मोदी जी और आप बंगाल में वही कर सकते हैं जो दूसरे लोग महसूस करने में विफल रहे. जीत अब एक हाथ की लंबाई की दूरी पर है.’

Advertisement

13 मई को भी ममता पर साधा था निशाना

अरुण जेटली ने सोमवार को ममता बनर्जी पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया था. जेटली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ममता दीदी-बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, प्रत्याशियों पर हमले किए जा रहे हैं. मतदाता केंद्रों पर कब्जा किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को रैली करने की इजाजत नहीं दी जा रही.’

बता दें कि अरुण जेटली का सोमवार को ये ट्वीट अमित शाह के हेलीकॉप्टर को बंगाल में नहीं उतरने देने ओर जाधवपुर में रैली नहीं करने देने को लेकर सामने आए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement