Advertisement

अमित शाह की रैली से लौट रहे कार्यकर्ताओं की बस में तोड़-फोड़, भाजपा बोली- महंगा पड़ेगा

Attack on BJP rally in West Bengal रैली के लिए कार्यकर्ताओं को लाने वाली बस जनसभा स्थल के समीप ही खड़ी थी. रैली के खत्म होते ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. एक बाइक में आग लगा दी गई. इसके लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

हमले में क्षतिग्रस्त बस हमले में क्षतिग्रस्त बस
मनोज्ञा लोइवाल/हिमांशु मिश्रा
  • कोलकाता/नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. लेकिन जैसे ही रैली खत्म हुई, कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने वाली एक बस पर हमला हो गया और एक बाइक फूंक दी गई. बीजेपी ने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को दोषी ठहराया है. पार्टी का कहना है कि तृणमूल इससे बौखला गई है. वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को चेतावनी दी कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर इस तरह का हमला उन्हें महंगा पड़ेगा.

Advertisement

इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में ममता बनर्जी से बात की और इस घटना पर चिंता जताई. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि जो लोग इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ मामले दर्ज होने चाहिए.

बता दें कि रैली के लिए कार्यकर्ताओं को लाने वाली बस जनसभा स्थल के समीप ही खड़ी थी. रैली के खत्म होते ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. एक बाइक में आग लगा दी गई. इसके लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'TMC हमारी बढ़ती ताकत से डर रही है. इसलिए वह हिंसा पर उतर आई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सब कुछ पुलिस के सामने हुआ. हमलावरों ने महिला कार्यकर्ताओं तक को नहीं छोड़ा.'

Advertisement

इस घटना पर बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'हम ममता जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार बीजेपी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और न ही झुकने वाले हैं. ये ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा, ये मैं कहना चाहता हूं.'

इधर, दिल्ली में इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है जिस समय हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बंगाल में अराजकता फैली है. बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी की रैली में लाखों लोग आए थे. रैली के बाद बसों पर पथराव किया गया. बसों में आग लगाई जा रही है. कार्यकर्ताओ को निकाल-निकाल कर पीटा जा रहा है.

वहीं टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि बीजेपी की बंगाल से अंत की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी ने झारखंड से गुंडे बुलाए थे, उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया, उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है.

क्या यह लोकतंत्र है? तालिबानी दीदी की तरह ममता बर्ताव कर रही हैं. संबित पात्रा ने कहा कि ममता जी आप अन्य दलों के साथ हाथ उठाकर लोकतंत्र की बात करती हैं. क्या ममता जी इस तरह से लोकतंत्र बचाएंगी? ममता जी के पक्ष में जनमत खत्म हो चुका है. हम आ रहे हैं. इसलिए ममता भय और आतंक का माहौल पैदा कर रही हैं. वह मां माटी मानुष की बात करती हैं, लेकिन निर्मम अमानुष की तरह व्यवहार करती हैं. ममता जी हम ये बर्दाश्त नही करेंगे. हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े है.

Advertisement

यह घटना दिघा रोड पर हुई है. इस रोड से कार्यक्रम स्थल की दूरी एक किलोमीटर है जहां अमित शाह ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान दोपहर में यातायात को लेकर अव्यवस्था देखने को मिली और उस दौरान बस भी इधर उधर नहीं जा पा रही थीं. रैली जैसी ही खत्म हुआ लोग बसों में बैठकर वापस लौट रहे थे. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले पत्थरबाजी की, समर्थकों पर भी पत्थर फेंके गए. इस घटना की वजह से इस रास्ते में जाम लग गया. इलाके में तनाव की स्थिति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement