
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय सीट पर मुख्य लड़ाई सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव और बीजेपी प्रत्याशी दिनेल लाल यादव उर्फ निरहुआ में था, जिसमें अखिलेश यादव रुझान में आगे रहते हुए 621578 यानी 60.4% वोटों से जीत चुके हैं. वहीं, बीजेपी से पहली बार चुनाव लड़ रहे निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा. निरहुआ को 361704 यानी 35.15% वोट मिले.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
आजमगढ़ सीट पर यादव और मुस्लिम सबसे प्रभावशाली मतदाता हैं. इसीलिए ज्यादातर इन्हीं दोनों समुदाय से लोग यहां चुने गए हैं. पिछले तीन दशक से इस सीट पर यादव और मुस्लिम का ही कब्जा रहा है. इन दोनों समुदाय के अलावा कोई और नहीं जीत सका है. आखिरी बार 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस से राजपूत समाज के संतोष सिंह जीतने में कामयाब रहे थे.
2014 का जनादेश
5 साल पहले आजमगढ़ लोकसभा में हुए चुनाव के दौरान 17,03,222 मतदाता हैं, जिसमें 9,41,548 पुरुष और 7,61,674 महिला मतदाता शामिल थे. इन मतदाताओं में से 9,60,218 (56.4%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 5,660 (0.3%) लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया. आजमगढ़ के इतिहास में 2014 में पहली बार किसी पार्टी (मुलायम) के अध्यक्ष ने इस सीट से चुनाव लड़ा था.
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मुकाबला समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के रमाकांत यादव के बीच हुआ था. मुलायम को 3,40,306 (35.4%) मिले जबकि रमाकांत को 277,102 (28.9%) के पक्ष में वोट आए. बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली 266,528 (27.8%) मत हासिल कर तीसरे और कांग्रेस के अरविंद कुमार जयसवाल 17,950 (1.9 फीसदी) वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे.
सामाजिक ताना-बाना
2011 की जनगणना के बाद आजमगढ़ जिले की आबादी 46.1 लाख है जिसमें 22.9 लाख पुरुषों की और 23.3 लाख महिलाओं की आबादी है. इसमें 74% आबादी सामान्य वर्ग की और 25% आबादी अनुसूचित जाति की है. धर्म आधारित आबादी के आधार पर 84% लोग हिंदू समाज के हैं जबकि 16% मुस्लिम समाज के हैं. लिंगानुपात के मामले में प्रति हजार पुरुषों में 1019 महिलाएं हैं. वहीं साक्षरता दर के आधार पर देखा जाए तो यहां की 71% आबादी शिक्षित है जिसमें 81% पुरुष और 61% महिलाएं साक्षर हैं.
आजमगढ़ संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर शामिल है और यहां से बीजेपी के खाते में एक भी विधानसभा सीट नहीं है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर