Advertisement

निरहुआ ने छिपाई मुंबई में दर्ज केस की बात? चुनाव आयोग में शिकायत

आजमगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि उनके खिलाफ मुंबई में आपराधिक मामला दर्ज था, जिसकी जानकारी उन्होंने नामांकन भरते वक्त नहीं दी थी.

दिनेश लाल यादव दिनेश लाल यादव
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. आरोप लगाया गया है कि निरहुआ पर मुंबई में एक केस दर्ज हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने नामांकन दाखिल करते वक्त नहीं किया था. निरहुआ के खिलाफ जानकारी छिपाने के आरोप में चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. शशिकांत सिंह नाम के शख्स ने निरहुआ के खिलाफ शिकायत दी है.

Advertisement

शिकायत पत्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सीट से बीजेपी ने भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ  मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद निरहुआ ने कहा था 'मैं पीएम मोदी को हारने नहीं दूंगा. सबसे पहले मैंने आजमगढ़ फिल्म बनाई. आजमगढ़ में मेरे सबसे ज्यादा सहयोगी हैं.'

 2014 में इस सीट से सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में उतरे थे. उन्हें उनके ही शागिर्द रहे रमाकांत यादव ने कड़ी टक्कर दी थी. मुलायम को 3.40 लाख और रमाकांत को 2.77 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बीएसपी के गुड्डू जमाली को 2.66 लाख मिले थे. इस बार रमाकांत यादव के साथ मुलायम सिंह यादव भी मैदान में नहीं हैं. इस बार आजमगढ़ से खुद अखिलेश यादव ने उतरने का फैसला लिया है. आजमगढ़ में यादव, मुस्लिम और दलित समुदाय की आबादी ज्यादा है. यह सभी सपा और बसपा के पारंपरिक वोटर माने जाते हैं. अब देखना होगा कि बीजेपी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के जरिए यादव वोटरों के बिखराव और पिछड़े तबके के वोटों के जुड़ाव के जरिए अखिलेश यादव को मात देने का जो प्लान बनाया है, वह कामयाब होता है या नहीं.

Advertisement

आजमगढ़ की राजनीतिक और जातीय समीकरण सपा के पक्ष में नजर आ रही है. आजमगढ़ में यादव, मुस्लिम और दलित समुदाय की आबादी ज्यादा है. गैर-यादव ओबीसी की तादाद भी अच्छी खासी है, जो पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थे. इसी का नतीजा है कि आजमगढ़ संसदीय सीट के तहत आने वाली पांच में से किसी भी सीट पर बीजेपी नहीं जीत सकी थी. जबकि गोपालपुर, आजमगढ़ और मेहनगर में सपा सगड़ी और मुबारकपुर में बसपा का कब्जा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement