Advertisement

बरेली लोकसभा सीट: कौन-कौन है उम्मीदवार, किसके बीच होगी कड़ी टक्कर

बरेली लोकसभा सीट पर एक बार संतोष कुमार गंगवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, उनके सामने कांग्रेस के प्रवीण सिंह तथा समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार चुनाव मैदान में हैं.  5 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 8 अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बरेली से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

हिंदी सिनेमा के कई गानों में बरेली शहर का नाम आने से मशहूर हुए इस शहर का राजनीतिक तानाबाना दिलचस्प रहा है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में बरेली लोकसभा सीट की राजनीतिक अहमियत काफी अहम है. पिछले तीन दशक से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकछत्र राज रहा है. संतोष कुमार गंगवार कई बार इस सीट पर चुनाव जीत चुके हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी रहे. बरेली में संतोष कुमार गंगवार का राजनीतिक दबदबा रहा है.

Advertisement

बरेली लोकसभा सीट पर एक बार संतोष कुमार गंगवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, उनके सामने कांग्रेस के प्रवीण सिंह तथा समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार चुनाव मैदान में हैं.  5 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 8 अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बरेली से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.

16 में से 7 बार बीजेपी जीती

2019 से पहले बरेली लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, इनमें से 7 बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी जिसमें से उसने 6 बार लगातार जीत दर्ज की थी. 1952 और 1957 के चुनाव में कांग्रेस को तो 1962 और 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ को बड़ी जीत मिली. उसके बाद हुए तीन चुनाव में से कांग्रेस दो बार चुनाव जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

1989 के चुनाव में बीजेपी की ओर से संतोष कुमार गंगवार ने पहली जीत हासिल की और इसके बाद उन्होंने इसे अपना गढ़ बना लिया. 1989 से लेकर 2004 तक लगातार 6 बार उन्होंने यहां से चुनाव जीता. हालांकि 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2014 में एक बार फिर वह बड़े अंतर से जीत कर लौटे और केंद्र में मंत्री बने.

वैश्य, दलित और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व

बरेली लोकसभा सीट पर वैश्य, दलित और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में 16 लाख से अधिक मतदाता थे जिसमें 9 लाख पुरुष और 7.5 लाख महिला मतदाता शामिल थे. बरेली जिले में मुस्लिम जनसंख्या की तादाद भी बड़ी संख्या में है.

बरेली लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, बरेली और बरेली छावनी आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सभी 5 सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा रहा था.

2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में चले मोदी लहर का फायदा उठाते हुए बीजेपी के संतोष कुमार गंगवार ने बाजी मार ली. उन्हें इस सीट पर 50 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त हुआ जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को महज 27 फीसदी वोट मिले. 2014 के चुनाव में यहां कुल 61 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement