Advertisement

बीजेपी ने अरुणाचल-सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई इस पहली लिस्ट में बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जबकि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 6 नाम घोषित किए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा चुनावों के लिए 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जिसमें सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई इस पहली लिस्ट में बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जबकि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 6 नाम घोषित किए हैं.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश के 54 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है. इस बार लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश, और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे.  सिक्कम और अरुणाचल में लोकसभा के पहले चरण के साथ 11 अप्रैल को वोटिंग होगी और 23 मई को नतीजे आएंगे.

बीजेपी को लगा झटका

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में इस वक्त जबरदस्त झटका लगा, जब दो मंत्रियों और 12 विधायकों सहित कुल 15 नेताओं ने मंगलवार को पार्टी छोड़कर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने का ऐलान किया.

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राज्य महासचिव जारपुम गामलिन, गृहमंत्री कुमार वाई, पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन और कई विधायकों को टिकट नहीं देने के बाद बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ने का यह कदम सामने आया. जारपुम गामलिन ने सोमवार को बीजेपी की अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ को अपना इस्तीफा भेजा. वहीं जारपुम, जारकर, कुमार वाई और अन्य बीजेपी विधायकों ने एनपीपी महासचिव थामस संगमा से मंगलवार को मुलाकात की और एनपीपी में शामिल हो गए.

Advertisement

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने दिया मौका

वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिन विधायकों को बीजेपी ने टिकट काटा था एनपीपी ने उनमें से कुछ को अपनी लिस्ट में शामिल किया बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement