Advertisement

साध्वी प्रज्ञा ने आज भोपाल में जमा किया मुहूर्त फॉर्म, कल भरेंगी विधिवत पर्चा

मुहूर्त फॉर्म भरने आए साध्वी प्रज्ञा ने इस दौरान प्रशासन पर गंभीर लगाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन के रवैये की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. साध्वी प्रज्ञा ने कहा आज मुझे यहां परेशानी हुई क्योंकि यहां की सीढ़ियां काफी संकरी हैं और मेरे जो सहयोगी हैं जो मुझे उठाकर लाते उन्हें प्रशासन ने आगे आने से मना कर दिया. इसलिए वे यहां नहीं आ सके.

भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा (फोटो-twitter/HinduSannyasin) भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा (फोटो-twitter/HinduSannyasin)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को मुहूर्त का फॉर्म जमा कर दिया. मंगलवार को वह विधिवत पर्चा भरेंगी. व्हील चेयर पर बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं साध्वी पर्चा ने मुहूर्त फॉर्म जमा किया. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा के साथ भोपाल के साथ मौजूदा बीजेपी सांसद आलोक संजर मौजूद थे. फॉर्म जमा करने के बाद आजतक से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "आज मैंने मुहूर्त का फॉर्म जमा कर दिया है, हमारा जो विधिवत फॉर्म है वो मैं कल (मंगलवार) को भरूंगी. आज मेरा मुहूर्त का फॉर्म था. मैंने यह संकल्प लिया था कि मैं बिल्कुल आनंद और ठाकुर जी के ध्यान में रह कर ऐसा करूंगी. यह हमारे मुहूर्त का फॉर्म था इसलिए मैंने इसको आज पूर्ण किया."

Advertisement

मुहूर्त फॉर्म भरने आए साध्वी प्रज्ञा ने इस दौरान प्रशासन पर गंभीर लगाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन के रवैये की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. साध्वी प्रज्ञा ने कहा आज मुझे यहां परेशानी हुई क्योंकि यहां की सीढ़ियां काफी संकरी है और मेरे जो सहयोगी हैं जो मुझे उठाकर लाते उन्हें प्रशासन ने आगे आने से मना कर दिया. इसलिए वे यहां नहीं आ सके. साध्वी ने आगे कहा, "कलेक्टर कार्यालय में सीढ़ियां बहुत संकरी थी इसके बाद व्हीलचेयर को ले जाने के लिए प्रशासन ने कुछ लड़कियों को नियुक्त किया लेकिन लड़कियां बुरी तरीके से पसीना पसीना हो गईं थीं." साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उनका कष्ट देख उन्हें काफी तकलीफ हुई.

भोपाल में मुहूर्त फॉर्म भरने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में भिक्षाटन की. इस दौरान उनके आंचल में लोगों ने भिक्षास्वरुप रुपये दिए. बता दें कि बीजेपी ने भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिया है. टिकट पाने के साथ ही साध्वी प्रज्ञा तब विवाद में आ गईं जब उन्होंने मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि मालेगांव ब्लास्ट में गिरफ्तारी के बाद हेमंत करकरे ने उन्हें कठिन याचना दी, उन्हें पीटा और गालियां दी. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने हेमंत करकरे के बारे में कहा था कि उनका सर्वनाश होगा.

Advertisement

साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर जबर्दस्त हंगामा हुआ. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने शहीद का अपमान किया है. इसके बाद दबाव में झुकते हुए प्रज्ञा ने अपना बयान वापस ले लिया. इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था. साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने किसी शहीद की शहादत का अपमान नहीं किया है और उनके बयान को मीडिया ने नकारात्मकता के साथ पेश किया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement