Advertisement

'टीएमसी के 100 विधायक जल्द पाला बदल बीजेपी में आएंगे’

भाजपा नेता अर्जुन सिंह का दावा है कि जल्द ही टीएमसी के 100 विधायक पाला बदल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि TMC की ओर से इस दावे को नकार दिया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

लोकसभा चुनाव की सबसे दिलचस्प लड़ाई इस बार पश्चिम बंगाल में लड़ी जा रही है. यहां पर सीधा मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है. हाल ही में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले अर्जुन सिंह का कहना है कि उनके संपर्क में ममता बनर्जी की पार्टी के करीब 100 विधायक हैं जो पाला बदलने को तैयार हैं.

टीएमसी ने उनके इस बयान को अधिक महत्व न देते हुए उन्हें सुझाव दिया है कि वह किसी चिकित्सक से मिलें.

Advertisement

अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी के करीब 100 विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. वे नियमित तौर पर भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं, कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव पश्चात भाजपा का दामन थाम लेंगे.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के भाटापुर से विधायक रहे अर्जुन सिंह का उत्तर कोलकाता से लेकर नादिया तक फैले क्षेत्र में खासा प्रभाव है. वह अपने स्थानीय कनेक्शन के कारण कई चुनावों में TMC के लिए गेम चेंजर रहे हैं.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बार बंगाल पर फोकस किए हुए है, इसी वजह से भाजपा की ओर से बंगाल में आक्रामक रुख अपनाया जा रहा है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य पश्चिम बंगाल में 22 से अधिक सीटें जीतना है, इसके लिए वह पूरी तरह तैयार भी हैं. बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल की कई सीटों के उम्मीदवार भी घोषित किए जा चुके हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है. यहां 11-18-23-29 अप्रैल, 6-12-19 मई को वोट डाले जाएंगे. यहां पढ़ें बंगाल की किस सीट पर कब होगा चुनाव...

चरण/सीट तारीख पश्चिम बंगाल संसदीय क्षेत्र(42 सीट)
 पहला/2सीट 11.04.19 कूच विहार, अलीपुरदुआर
 दूसरा/3सीट 18.04.19 जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
 तीसरा/5सीट 23.04.19 बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
 चौथा/8सीट 29.04.19 बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
 पांचवां/7सीट 06.05.19 बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
 छठा/8सीट 12.05.19 तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा, विष्णुपुर
 सातवां/9सीट 19.05.19 दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement