Advertisement

छत्तीसगढ़ में कटा तो कर्नाटक में बच सकता है मौजूदा BJP सांसदों का टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. कई बैठकों के बाद भी बीजेपी अभी तक अपने उम्मीदवारों पर आखिरी मुहर नहीं लगा सकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष अमित शाह
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

मिशन 2019 को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार मंथन कर रही है. कई राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी इस मामले में पिछड़ रही है. लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबरें छन कर आ रही हैं उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है, जबकि कर्नाटक के सांसदों को दोबारा मौका मिल सकता है.

Advertisement

कर्नाटक में बचे मौजूदा सांसदों के टिकट

मंगलवार को खबर आई कि छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है, लेकिन कर्नाटक में ऐसा नहीं होने जा रहा है. कर्नाटक में बीजेपी अपने सभी मौजूदा 16 सांसदों को टिकट दे सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को बीजेपी ने बेंगलुरु साउथ से टिकट दिया गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ पार्टी तिरुअनंतपुरम से बीजेपी कुम्मनम राजशेखरन को दोबा चुनाव लड़वा सकती है. इसी रणनीति के तहत कुम्मनम राजशेखरन ने दो हफ्ते पहले ही मिजोरम के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था.

यूपी के नेताओं के साथ अमित शाह की बड़ी बैठक

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस समय उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बड़ी बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, सुनील बंसल समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पिछली बार 71 सीटें अपने नाम की थीं, यही कारण है कि इन्हें बरकरार रखने की चुनौती हैं.

Advertisement

24 मार्च से शुरू होगा भाजपा का प्रचार

24 मार्च से भारतीय जनता पार्टी अपनी विजय संकल्प सभाओं की शुरुआत करेगी. भाजपा एक साथ पूरे देश में कई जगह एक साथ जनसभा करेगी. 24, 25 और 26 मार्च को कुल 500 सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे.

इन रैलियों के जरिए बीजेपी की नज़र कुल 480 लोकसभा सीटों पर है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली और यूपी में, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राजधानी दिल्ली में कई सभाएं करेंगी. इसके अलावा जैसे-जैसे नेता नामांकन करते जाएंगे तो कई वरिष्ठ नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. नामांकन के साथ-साथ एक-एक सभा भी आयोजित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement