Advertisement

मोदी सरकार पार्ट-2 में पहली बार मंत्री बने नित्यानंद, ली शपथ

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पहली बार मोदी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ले ली. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर से सांसद चुने गए हैं. 2014 में भी वह इसी सीट से सांसद बने थे.

नित्यानंद राय नित्यानंद राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मोदी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. उन्हें पहली बार मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर से सांसद चुने गए हैं. 2014 में भी वह इसी सीट से सांसद बने थे.

बता दें कि नित्यानंद राय ने बिहार बीजेपी की कमान साल 2016 में सौंपी गई थी. उन्होंने बिहार में बीजेपी के अलग-अलग दलों को एक मंच पर खड़ा करने में बड़ी हिस्सेदारी निभाई. नित्यानंद राय ने इस बार 2019 लोकसभा चुनाव में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को हराया. नित्यानंद राय ने 2,77,278 वोटों से जीत दर्ज की. राय को कुल 5,43,906 वोट हासिल हुए थे, जबकि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को 2,66,628 मत प्राप्त हुए.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

उजियारपुर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र में 1609485 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 966360 ने वोट डाला. सीट पर कुल मतदान 60.04 प्रतिशत हुआ था.

2014 का जनादेश

बीजेपी के नित्यानंद राय उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. साल 2014 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया था. राय को 3 लाख 17 हजार 352 वोट और मेहता को 2 लाख 56 हजार 883 वोट मिले थे. राय को 36.95 प्रतिशत और मेहता को 29.91 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.

तीसरे स्थान पर जेडीयू की अश्वमेध देवी रही थीं, जिन्हें 13.93 प्रतिशत मत शेयर के साथ लगभग सवा लाख वोट मिले थे. चौथे स्थान पर सीपीआई के रामदेव वर्मा और पांचवें स्थान पर बीएसपी के धर्मेंद्र साहनी थे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस संसदीय क्षेत्र के चुनाव में छठे स्थान पर नोटा रहा, जिसमें 6171 वोट गिरे थे. नोटा का मत प्रतिशत 0.72 था.

Advertisement

गौरतलब है कि नित्यानंद राय ने एबीवीपी के कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. इसके बाद राजनीति में सक्रिय रहते हुए वे बीजेपी पार्टी के कई पदों से होते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद को हासिल किया है. उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें पहले 1999 में युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. वे सन् 2000 में पहली बार हाजीपुर सीट से विधायक बने थे. इस तरह राय ने हाजीपुर से लगातार 4 बार विधानसभा चुनाव जीता. वहीं, 2014 में उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद बनने में सफल रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह इसी सीट से उपेंद्र कुशवाहा को हराने में सफल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement