Advertisement

Exclusive: अब अमित शाह ने की ममता सरकार गिरने की 'भविष्यवाणी'

इंडिया टुडे के शो ‘जब वी मेट’ में में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार को लेकर राज्य के लोगों में निराशा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल को घुसपैठियों, गुंडों और सिंडीकेट के कब्ज़े में दे दिया गया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह(फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह(फाइल फोटो)
राहुल कंवल/खुशदीप सहगल/टीके श्रीवास्तव
  • हावड़ा/हुगली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) में बग़ावत की चेतावनी के चंद दिन बाद ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कुछ वैसे ही सुर छेड़े. उनका अंदाज़ ऐसा ही था जैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगाह कर रहे हों कि 'बचाओ अपनी सरकार अगर बचा सको तो.' साथ ही शाह ने कहा, 'हम किसी को गिराने की बता नहीं कर रहे हैं लेकिन वो स्वत: अपने भार से गिर जाए तो हम क्या कर सकते हैं?'

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने ये टिप्पणी इंडिया टुडे के शो ‘जब वी मेट’ में उस सवाल के जवाब में की जिसमें उनसे प्रधानमंत्री मोदी की बीते सोमवार की टीएमसी सांसदों के बारे में दिए गए विवादित बयान के बारे में पूछा गया था. मोदी ने कहा था कि जब 23 मई को जब नतीजे आएंगे, कमल हर तरफ खिलेगा तो टीएमसी के विधायक ही ममता बनर्जी का साथ छोड़ देंगे. पीएम ने ये भी कहा था कि 40 टीएमसी विधायक अब भी उनके संपर्क में हैं. इस बयान के बाद विपक्ष ने मोदी पर हॉर्स-ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी के सबसे विश्वासपात्र माने जाने वाले बीजेपी अध्यक्ष ने आगाह किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राजनीतिक संकट की ओर बढ़ सकती हैं.

शाह ने कहा, 'ये उनका काम है अपनी सरकार बचाना. उनके विधायकों को एकजुट रखना उनका काम है.' शाह ने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को अव्यवस्था की ओर धकेलने का भी आरोप लगाया. शाह ने कहा, 'जनता का जो आक्रोश है उसे टीएमसी विधायक भी देख रहे हैं. ये आक्रोश विधायकों के ख़िलाफ़ नहीं है. ये आक्रोश ममता जी और उनके भतीजे के ख़िलाफ़ है. उनके गुंडों के ख़िलाफ़ है.' बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक 23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी के लिए तृणमूल को एक रखना असंभव होगा.

Advertisement

शाह ने विपक्ष के हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों को सिरे से ख़ारिज़ किया. उन्होंने अपनी रैली में आई भीड़ की ओर हाथ करते हुए कहा कि इस तरह के आरोप पश्चिम बंगाल की जनता का 'अपमान' है. शाह ने कहा कि लाखों लोग पीएम की रैली में आ रहे हैं, क्या वो हॉर्स ट्रेडिंग है.

चुनाव आयोग को टीएमसी की ओर से पीएम मोदी के बयान को लेकर की गई शिकायत को लेकर बेफ़िक्र दिखे. उन्होंने साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर असंतोष को दबाने के लिए तमाम तरह के अलोकतांत्रिक तरीके अपनाने का आरोप लगाया.

शाह ने कहा, 'हमारे हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया. मेरे हेलीकॉप्टर को एक घंटा लेट किया गया. वो सभी तरह के अलोकतांत्रिक तरीके अपना रही हैं.'

शाह ने भरोसा जताया कि बंगाल में बीजेपी अधिकतर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. शाह के मुताबिक ममता बनर्जी सरकार को लेकर राज्य के लोगों में निराशा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल को घुसपैठियों, गुंडों और सिंडीकेट के कब्ज़े में दे दिया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा बनाम आर्थिक मुद्दे

विपक्ष के इन आरोपों पर कि केंद्र आर्थिक मोर्चे पर नाकाम रहा है, बीजेपी अध्यक्ष ने मोदी सरकार का बचाव करने में पूरा ज़ोर लगाया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर बीजेपी की नीति की वकालत करते हुए कहा कि सख्त नीति से कारगर नतीजे सामने आए हैं.

Advertisement

शाह ने कहा, 'बीते 70 साल में कभी 7 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को कभी नकद लाभ नहीं मिला. शायद एक-डेढ़ करोड़ महिलाओं को ही मिला. हमने बीते पांच साल में 7 करोड़ ग्रामीण गरीब महिलाओं को नकद लाभ दिया. ऐसा एक भी गांव अब नहीं है जहां बिजली ना पहुंची हो. आज़ादी के 70 साल बाद भी 19,800 गांव बिना बिजली के थे. हमने 5 साल में सभी जगह बिजली पहुंचाई. अब हम हर घर तक बिजली पहुंचाने के करीब हैं.'

शाह ने साथ ही एनडीए सरकार के स्वच्छता, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऋण योजनाओं का हवाला दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने स्किल इंडिया, स्टार्ट अप योजना और मुद्रा प्रोजेक्ट के नाम गिनाए.

शाह ने कहा, 'अगर कोई युवा महिला अपने गांव में मुद्रा ऋण से ब्यूटी पार्लर खोलती है तो क्या वो रोज़गार नहीं है.  मैं मानता हूं कि ये रोज़गार है. अगर कोई युवक अपनी तहसील पर पांच लाख रुपए के ऋण से ट्रैक्टर/ आटोमोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलता है या कोई और युवक गांव में बार्बर शॉप खोलता है तो आप इसे रोज़गार कहेंगे या नहीं. मैं मानता हूं कि ये रोज़गार है.'

शाह ने ‘स्वतंत्र’ सुरक्षा नीति शुरू करने के लिए मोदी सरकार  को श्रेय दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को देश के इतिहास का बड़ा क्षण बताया.

Advertisement

शाह ने कहा, 'मोदी सरकार ने सख्त फैसला लिया और देश को पहली बार अहसास कराया कि हमारी विदेश और सुरक्षा नीतियां अलग अलग हैं. देश की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति जवाहर लाल नेहरू के वक्त से विदेश नीति के साथ जुड़ी हुई थी. ये पहली बार है कि देश और दुनिया, दोनों ने स्वतंत्र सुरक्षा नीति का नया अनुभव किया.'

बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक मोदी सरकार ने सैन्य तरीके से आतंक के स्रोत को चोट पहुंचाई, साथ ही ये कूटनीतिक विजय है कि पूरी दुनिया ने पाकिस्तान को आतंक के पनाहगार के तौर पर माना.

शाह से जब पूछा गया कि उन संभावित खामियों के लिए कौन ज़िम्मेदार है जिनकी वजह से सीआरपीएफ के काफ़िले को 14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया, तो उन्होंने भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई का हवाला दिया.

शाह ने कहा, 'हमने जवाब दिया. हमने उन्हें दंडित किया. मैं समझता हूं कि आतंक के खिलाफ यही नीति कारगर रहेगी. पाकिस्तान अब भारी दबाव में है. इतना दबाव में कि उसे आंतकवाद को संरक्षण देने की अपनी नीति में बदलाव करना होगा.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement