Advertisement

अमित शाह बोले- छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं राहुल, मां ढूंढती रहती हैं बिटवा कहां गया

अमित शाह ने कहा कि गर्मी बढ़ती है, राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं. हमें आपत्ति नहीं, युवा हैं, अकेले हैं, छुट्टी पर चले गए इसमें क्या आपत्ति? छुट्टी पर ऐसे जाते हैं किसी को मालूम नहीं पड़ता. मां ढूंढती रह जाती हैं कि बिटवा कहां चला गया.

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसा. अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. शुक्रवार को हरियाणा के चरखी दादरी में अमित शाह ने कहा कि गर्मी बढ़ती है राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं. हमें आपत्ति नहीं, युवा हैं, अकेले हैं, छुट्टी पर चले गए इसमें क्या आपत्ति? छुट्टी पर ऐसे जाते हैं किसी को मालूम नहीं पड़ता. मां ढूंढती रह जाती हैं कि बिटवा कहां चला गया.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि पहले हरियाणा में बारी-बारी से चौटाला-हुड्डा चुनकर आते थे. चौटाला-हुड्डा राज में हरियाणा की जनता को बस गुंडाराज और भ्रष्टाचार ही मिला. बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने हरियाणा को गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से मुक्ति देने का काम किया है. मोदी जी ने हरियाणा की भूमि से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हुड्डा जी दावा करते हैं कि वो जमीन से जुड़े नेता हैं, पर मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि आप जमीन से जुड़े नेता नहीं हो बल्कि आप जमीन के खिलाड़ी हो. आपने हरियाणा के किसानों की जमीन दिल्ली के दरबार के दामाद को देने का काम किया है.

इससे पहले अमित शाह ने कहा कि 1984 के दंगों में सिख समुदाय की निर्दयता से हत्या की. पहले कहते थे गलत आरोप लगा रहे हैं, दंगे के बाद किसी को सजा नहीं हुई. राजीव गांधी ने भी कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. उसके बाद बेचारे मनमोहन सिंह जी से माफी मंगवा लिया. दो-दो कमीशन बैठे उनकी रिपोर्ट आई उसमें कुछ नहीं हुआ. जब भाजपा सरकार आई तब दोषियों को जेल हुई. 5-5 लाख रुपये का मुआवजा भी हमारी सरकार ने दिया.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि आज कांग्रेस के मन की बात सामने आ गई. दिल्ली, पंजाब और देश की जनता ने ये आवाज सुनी है. 2 चरण के चुनाव में देश की जनता को तय करना है कि जो पार्टी इतने बड़े नरसंहार को हल्के में ले, वो पार्टी देश का भला कर सकती है क्या? मोदी जी के लिए जितने अपशब्दों का प्रयोग कांग्रेसियों ने किया है, उसके बाद उनकी डिक्शनरी में कोई गाली नहीं बची होगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें  आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement