Advertisement

वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रिटायर्ड जस्टिस कर्णन

मद्रास और कलकत्ता उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. देश की सबसे वीआईपी सीटों में शामिल वाराणसी पर हर किसी की नज़र है. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मैदान में हैं. उन्हें हराने के लिए कई बड़ी हस्तियां यहां से मैदान में उतर रही हैं, इसमें अब रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन का नाम भी शामिल हो गया.

Advertisement

मद्रास और कलकत्ता उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 63 साल के रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन ने कहा कि अब मैं वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए प्रारंभिक काम कर रहा हूं.

वह पहले ही मध्य चेन्नई लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और वाराणसी उनका दूसरा निर्वाचन क्षेत्र होगा.

बता दें कि जस्टिस कर्णन ने 2018 में एंटी-करप्शन डाइनेमिक पार्टी (एसीडीपी) का गठन किया था जिसके उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया है.

गौरतलब है कि जस्टिस कर्णन अदालत की अवमानना के लिए दोषी पाए जाने वाले पहले सीटिंग न्यायाधीश थे. उन्हें जून 2017 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने की जेल की सजा काटनी पड़ी थी.

Advertisement

कई दिग्गज हैं मैदान में

वाराणसी से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित नेता के तौर पर उभर रहे चंद्रशेखर ने हाल ही में वाराणसी में रोड शो भी किया था.

इसके अलावा तमिलनाडु के कई किसान एकजुट होकर प्रधानमंत्री के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं. ये किसान प्रधानमंत्री की नीतियों के खिलाफ हैं, वह दिल्ली में भी जंतर-मंतर पर कई दिनों तक सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चुके हैं.

इतना ही नहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 तारीख को नामांकन करेंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement