
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब नतीजे आने बाकी हैं. चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो चुके हैं जिनमें कहा जा रहा है कि बीजेपी गठबंधन को भारी बहुमत मिलने जा रहा है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे जिन पार्टियों के लिए मुफीद नहीं हैं, उनके नेता अब विभिन्न देशों में एग्जिट पोल की असफलता के बारे में बात कर रहे हैं.
उनके मुताबिक, 2016 में अमेरिका में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित नहीं हुए थे. 2016 में यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर ब्रिटेन में जनमत संग्रह को लेकर लगाए गए अनुमान भी गलत निकले थे. इसी तरह पिछले ही शनिवार ऑस्ट्रेलिया में संसदीय चुनाव के नतीजों ने भी एग्जिट पोल को धता दे दिया था, लेकिन इन अलग- अलग देशों में हुए चुनाव और अनुमान, क्या भारत में चुनावों को लेकर जारी एग्जिट पोल की ही तरह हैं?
इंडिया टुडे डाटा इंटेलिजेंस यूनिट ने इन तीन चुनावों की पड़ताल की और पाया कि ब्रेक्जिट को छोड़कर, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के चुनाव का तरीका भारतीय चुनाव से एकदम अलग है. भारत में चुनाव का तरीका इन देशों के चुनाव के तरीकों से बिल्कुल भी नहीं मिलता. दूसरा इन दोनों के ओपिनियन पोल और नतीजे दिखाते हैं कि प्रतियोगियों में बेहद कड़ा मुकाबला था, जहां भविष्यवाणी या अनुमान की गुंजाइश बेहद कम थी, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. यहां अनुमान की गुंजाइश बची है.
अमेरिका, ब्रेक्जिट और ऑस्ट्रेलिया में कड़ा मुकाबला
डाटा इंटेलिजेंस यूनिट ने इन तीन देशों के एग्जिट पोल के आंकड़ों की पड़ताल में पाया कि जहां भारत में सभी एग्जिट पोल एक ही दिशा में अनुमान व्यक्त कर रहे हैं, वहीं अमेरिका, ब्रेक्जिट और आस्ट्रेलिया के चुनाव में बेहद करीबी मुकाबला था, जिससे अनुमान लगाना काफी मुश्किल था.
अमेरिकी आम चुनाव 2016
2016 में हुए अमेरिकी आम चुनाव में ज्यादातर ओपिनियन पोल के नतीजों में ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच पॉपुलर वोटों के बीच बहुत कम अंतर का अनुमान लगाया था. एग्जिट पोल करने वाली एबीसी न्यूज की जानी मानी एजेंसी 538 ने कहा था कि हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने के 71.4 फीसदी संभावना है। वही न्यूयॉर्क टाइम्स के अपशॉट सर्व ने भविष्यवाणी की थी कि क्लिंटन के जीतने की 85 फीसदी संभावना है.
वहीं प्रिंसटन इलेक्शन कंसॉर्टियम ने तो अपनी चुनावी गणित के जरिए ये ऐलान किया था कि हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने की संभावना 99 फीसदी है. 6 नवंबर 2016 के एक लेख में तो ये भी लिखा गया कि ‘अगर हिलेरी नहीं जीतती हैं तो ये एक बड़ा आश्चर्य होगा’’
आखिरकार चुनाव नतीजे को देखें तो हिलेरी क्लिंटन को 48.5 फीसदी और ट्रंप को 46.4 फीसदी वोट मिले, लेकिन अमेरिका में इलेक्ट्रोरल कॉलेज सिस्टम जैसी जटिल चुनावी प्रक्रिया के चलते ट्रंप चुनाव जीतने में सफल रहे. हालांकि, तब भी अंतिम नतीजों में दोनों के बीच जीत का अंतर मामूली ही रहा. नतीजों के बाद प्रिंसटन इलेक्शन कंसॉर्टियम के लिए क्लिंटन की जीत पर लेख लिखने वाले वैज्ञानिक सैम वैंग ने न्यूयॉर्क में कहा ‘ ये चुनाव बिलकुल विपरित थे और पहले के राष्ट्रपति चुनावों में ऐसा नहीं देखा गया.’
ब्रेक्जिट 2016
ब्रेक्जिट के चुनाव में भी यही हुआ. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने और उससे अलग होने वाले लोगों की संख्या में बहुत कम अंतर था. इसलिए दोनों पक्षों में कड़ा मुकाबला था. 22 जून 2016 को 6 ओपिनियन पोल्स किये गए. इनमें से एक अग्रणी रिसर्च कंसल्टेंट ‘पॉपुलस’ को पूरा यकीन था कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन के साथ रहेगा. उसके मुताबिक 55 फीसदी लोगों ने हक में वोट डाले और 45 फीसदी लोगों ने खिलाफ मत दिये दोनों के बीच सीधे सीधे 10 % का अंतर था.
वहीं दो और ओपिनियन पोल ने कहा था कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा हालांकि उनके सैंपल साइज ‘पॉपुलस’ से छोटे थे, मगर जीत का फासला सिर्फ 1 से 2 फीसदी था. करीब 52 फीसदी लोगों ने ब्रिटेन के अलग होने के लिए वोट किया और 48 फीसदी ने साथ रहने के पक्ष में वोट किया. लेकिन यहां अनुमानों और वास्तविक नतीजों, दोनों के बीच का अंतर बेहद कम था.
ऑस्ट्रेलियाई चुनाव 2019
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का चुनाव हुआ और पिछले शनिवार को उसके नतीजे घोषित हुए. इस चुनाव के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा कि आस्ट्रेलिया में ज्यादातर एग्जिट पोल ने गलत अनुमान लगाया था और मतगणना के दिन भारत में भी एग्जिट पोल कराने वाले गलत साबित होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के एग्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने जो अनुमान लगाए थे, उनमें लेबर पार्टी और लिबरल पार्टी के बीच सिर्फ दो फीसदी वोटों का अंतर का था. वहां की प्रमुख चुनावी सर्वे एजेंसी रॉय मॉर्गन ने दावा किया था कि लेबर पार्टी को 78 सीटें मिलेंगी और वो सरकार बनाएंगी.
ऑस्ट्रेलिया में वोटिंग का सिस्टम बिलकुल अलग है, वहां दो पार्टी का सिस्टम है. चार बड़े एग्जिट पोल्स ने कहा कि 52 फीसदी वोट लेबर पार्टी को जाएंगे जबकि 48 फीसदी वोट लिबरल पार्टी को. वहीं जब नतीजे आये तो लिबरल पार्टी को 1 फीसदी वोट ज्यादा मिले. ऑस्ट्रेलिया में 150 सीटें हैं जहां सरकार बनाने के लिए 76 सीटें चाहिए होती हैं. लिबरल को पार्टी को 77 सीटें मिली हैं, यानी जरूरी सीटों से मात्र एक सीट ज्यादा. इससे समझा जा सकता है कि यहां भी मुकाबला कांटे का था.
भारतीय चुनाव
जैसा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रेक्जिट में हुआ, भारत में भी वैसा होने के लिए इस बात की जरूरत होगी कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हो, लेकिन ऐसा नहीं है. सभी भारतीय एग्जिट पोल एजेंसियों ने बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत का अनुमान व्यक्त किया है, वह भी करीब 100 सीटों के अंतर से. ज्यादातर बार ये एजेंसियां बढ़त हासिल कर रही पार्टी या गठबंधन के बारे में अनुमान लगाने में सफल रही हैं.
यहां तक भारतीय एग्जिट पोल एजेंसियां यह अनुमान तो सही लगा लेती हैं कि विजेता कौन होने जा रहा है, लेकिन सीट और वोट शेयर के बारे में वे अनुमान लगाने से कई बार चूक जाती हैं. वोट शेयर और सीटों के मामले में वास्तविक नतीजों कई बार बिल्कुल अलग हो जाते हैं.
जानकारों की राय बंटी
एग्जिट पोल को लेकर भारत में क्या नतीजे हो सकते हैं इसके लिए DIU ने देश के बड़े चुनावी जानकारों से बात की जो इस मुद्दे पर बंटे हुए हैं. सेंटर फॉर प़ॉलिसी रिसर्च के फेलो राहुल वर्मा मानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तुलना करना सेब और संतरे के बीच तुलना करने जैसा है। वर्मा कहते हैं ‘जब करीबी मुकाबला होता है तो नतीजे गलत हो सकते हैं. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के चुनाव इसके उदाहरण हैं, लेकिन भारत की स्थिति उलट है। ऐतिहासिक तौर पर भारत में सही विजेता का ऐलान कर दिया जाता है और इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व में गठबंधन आगे है.’
पूर्व चुनावी जानकार और अब बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव भी यही मानते हैं. "एग्जिट पोल में गड़बड़ी की संभावना रहती है जब बहुत करीबी मुकाबला हो. 2019 में हुए सारे पोल एनडीए को अपने विरोधियों से मीलों आगे दिखा रहे हैं, इस तरह की लीड साफ इशारा करती हैं कि पब्लिक का मूड क्या है, इसमें गलती की गुंजाइश नहीं है"
वही सीपीआर के एक और जानकार नीलाजंन सरकार का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की तरह भारत में स्थिति हो सकती है और 23 मई को नतीजे बदल सकते हैं. हालांकि हम आपको बता दें कि आजतक- एक्सिस माई इंडिया ने अबतक 95 फीसदी एग्जिट पोल सही बताए हैं. अब सबकी नजरें 23 मई पर हैं.