Advertisement

महाराष्ट्र: शिवसेना ने जारी की 21 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. शिवसेना ने कुल 21 नामों की सूची जारी कर दी है जिसमें 17 मौजूदा सांसद है और चार नए लोगों को टिकट दिया गया है. शिवसेना ने उस्मानाबाद लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट काटा,ओमराजे निम्बालकर को टिकट दिया है

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फोटो- इंडिटा टुडे) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फोटो- इंडिटा टुडे)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. शिवसेना ने कुल 21 नामों की सूची जारी कर दी है जिसमें 17 मौजूदा सांसद है और चार नए लोगों को टिकट दिया गया है. शिवसेना ने उस्मानाबाद लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट काटा,ओमराजे निम्बालकर को टिकट दिया है.

Advertisement

बता दें कि रविन्द्र गायकवाड़ साल 2017 में एयर इंडिया विवादों के चलते काफी सुर्खियों में आए थे जिसमें उनके ऊपर एयर इंडिया के अधिकारी से बदसलूकी का आरोप लगा था जिसके बाद एयर इंडिया और अन्‍य विमानन कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी थी.

शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया है लेकिन सातारा और पालघर लोकसभा सीट पर सस्पेंस अभी बरकरार है.

1) दक्षिण मुंबई - अरविंद सावंत

2) दक्षिण मध्य मुंबई - राहुल शेवाळे

3) उत्तर पश्चिम - गजानन कीर्तिकर

4) ठाणे - राजन विचारे

5) कल्याण - श्रीकांत शिंदे

6) रायगड - अनंत गिते

7) रत्नागिरी सिंधुदुर्ग - विनायक राऊत

8) कोल्हापूर - संजय मंडलिक

9) हातकणंगले - धैर्यशिल माने

10) नाशिक - हेमंत गोडसे

11) शिर्डी - सदाशिव लोखंडे

12) शिरुर - शिवाजीराव आढळराव-पाटील

Advertisement

13) औरंगाबाद - चंद्रकांत खैरे

14) यवतमाळ-वाशिम - भावना गवळी

15) बुलढाणा - प्रतापराव जाधव

16) रामटेक - कृपाल तुमाने

17) अमरावती- आनंदराव अडसूळ

18) परभणी- संजय जाधव

19) मावळ - श्रीरंग बारणे

20) हिंगोली-हेमंत पाटील

21) उस्मानाबाद-ओमराजे निंबाळकर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट है जिसमें बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगी. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएगी. महाराष्ट्र की रणनीति की सारी ज़िम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को दी है. बता दें कि 2014 में बीजेपी-शिवसेना राज्य की 48 में से 41 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement