Advertisement

आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

आतंकी मसूद अजहर को 'जी' बोलने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कराया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ट्विटर) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

आतंकी मसूद अजहर को 'जी' बोलने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में इस बाबत देशद्रोह समेत आईपीसी की कई धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें, पुलवामा समेत कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को राहुल ने एक रैली में 'मसूद अजहर जी' कहा था.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी की कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. इसमें 124 ए (देशद्रोह), 153 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करना) शामिल है. इस मामले में कोर्ट 16 मार्च को अगली सुनवाई करेगा.

पूरे देश का अपमान

तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आतंकवादी मसूद अजहर के लिए सम्मानजनक "जी" शब्द का इस्तेमाल कर न केवल लोगों की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है.

लखनऊ में राहुल गांधी के खिलाफ दी गई तहरीर

इसके अलावा लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में अधिवक्ता अरविंद ने राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी है. उनका कहना है कि राहुल गांधी ने देश की जनता की भावनाओं पर कुठाराघात किया है. मामले में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है.

Advertisement

राहुल गांधी ने दिया था यह बयान

सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद...मसूद अजहर ने... आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे.

अजहर के संगठन ने पुलवामा आतंकवादी हमले की साजिश रची थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement