Advertisement

यूपी: नोट देकर दलितों की उंगली पर लगा दी स्याही, BJP वर्कर्स पर आरोप

मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा सीट का है. जहां वोट न देने के लिए नोट बांटने का मामला सामने आया है

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को मतगणना होगी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को मतगणना होगी
aajtak.in
  • चन्दौली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

चुनाव में अपने पक्ष में वोट देने के लिए वोटरों को खरीदने के मामले तो अक्सर सामने आते रहे हैं, लेकिन वोट न देने के लिए पैसे बांटे जाने का मामला शायद ही पहले सुना हो. लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. हालांकि इससे पहले ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दलितों की उंगली पर वोट देने से पहले ही स्याही लगा दी गई. इसके साथ ही उन्हें पैसे भी दिए गए.

Advertisement

मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा सीट का है. जहां वोट न देने के लिए नोट बांटने का मामला सामने आया है. चंदौली लोकसभा के ताराजीवनपुर गांव में दलित बस्ती के लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट न देने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है. दलित बस्ती के लोगों ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया है कि वोट न देने के लिए उनको न सिर्फ पैसे दिए गए बल्कि उनकी उंगलियों पर चुनाव में इस्तेमाल की जानी वाली स्याही भी लगा दी गई ताकि वो वोट न दे सके. लोगों का आरोप है कि मतदाताओं को 500-500 रुपए दिए गए और वोट न देने के लिए कहा गया.

उधर नोट बांट कर वोट न देने का मामला जैसे ही सामने आया तो सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. संजय चौहान सहित दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चंदौली जिले के अलीनगर थाने में पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस बात की मांग कर रहे थे कि जिन लोगों ने पैसा देकर मताधिकार के प्रयोग को रोकने की कोशिश की उन पर कार्रवाई की जाए. उधर जिला प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि चंदौली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में हैं. वही समाजवादी पार्टी ने डॉ. संजय चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement