Advertisement

चालाकुडी सीट: कांग्रेस और माकपा उम्मीदवार के बीच असली लड़ाई

इस बार केरल की 20 लोकसभा सीटों पर कुल 243 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं वायनाड से सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वायनाड से चुनाव मैदान में हैं.

कांग्रेस का चुनाव चिन्ह (PTI) कांग्रेस का चुनाव चिन्ह (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

चालाकुडी केरल की कुल 20 सीटों में एक है. चालाकुडी लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस निर्वाचन क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनके नाम हैं-कैपमंगलम, चालाकुडी, कोडुनगल्लूर, पेरंबवूर, अंगमाली, अलुवा और कुन्नाथुनाड. पिछले चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इन्नोसेंट वरीद टेक्कथाला ने चुनाव जीता. उन्होंने 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता पीसी चाको को हराया था. चाको को 344556 वोट मिले थे जबकि वरीद को 358440 वोट प्राप्त हुए थे.

Advertisement

इस बार इन्नोसेंट फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन निर्दलीय नहीं बल्कि माकपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने बेनी बेहनान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मुजीब रहमान, मार्क्सिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से जोस थॉमस, बीजेपी की ओर से एएन राधाकृष्णन, बहुजन समाज पार्टी की ओर से जॉनसन एन, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मोइदीन कुंजू और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की ओर से एडवोकेट सूजा एंथनी उम्मीदवार हैं. इनके अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं.

पिछले चुनाव में 1070 पोलिंग बूथों पर 76.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पिछली बार बीजेपी ने बी. गोपालकृष्णन और आम आदमी पार्टी ने केएम नूरदीन को प्रत्याशी बनाया था. इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार बेनी बेहनान हैं जो दो बार विधायक रह चुके हैं. सर्वे में बातें सामने आई हैं कि बेहनान सीपीआई उम्मीदवार इन्नोसेंट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. इस बार केरल की 20 लोकसभा सीटों पर कुल 243 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं वायनाड से सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वायनाड से चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

सभी सीटों पर 303 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे लेकिन जांच के दौरान 60 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए. उम्मीदवारों की अंतिम सूची में वायनाड और एर्नाकुलम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन दाखिल करने वाली सौर घोटाले की आरोपी सरिता नायर की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई थी, क्योंकि वह सुबह 10.30 बजे से पहले जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रही थीं. वायनाड लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि कोट्टायम और अलाथुर (एससी) में सबसे कम सात-सात उम्मीदवार दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. वायनाड के बाद अत्तिनगल (21) और तिरुवनंतपुरम (17) सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली सीटें हैं.   

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement