Advertisement

चंद्रपुर लोकसभा सीट: क्या हंसराज अहिर बचा पाएंगे अपनी सीट?

चंद्रपुर में लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चंद्रपुर में पहले चरण के तहत लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद हंसराज अहिर को एक बार फिर यहां से टिकट दिया है.

हंसराज अहिर(फाइल फोटो) हंसराज अहिर(फाइल फोटो)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चंद्रपुर में पहले चरण के तहत लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद हंसराज अहिर को एक बार फिर यहां से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से सुरेश धानोकर मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी ने सुशील वासनिक को टिकट दिया है.  

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के संजय देवतले को मात देकर जीत दर्ज की. हंसराज अहिर को 5,08,049 वोट मिले थे. वहीं संजय देवतले ने 2,71,780 वोट हासिल किए थे. आम आदमी पार्टी के वामनराव सदाशिव छतप ने भी यहां अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2,04,413 वोट हासिल किए थे.

सीट का इतिहास...

1952 में कांग्रेस की टिकट पर चंद्रपुर लोकसभा सीट से अब्दुल्लाभाई मुल्ला तहेराली चुनाव जीते थे. उनके बाद 1957 में वी एन स्वामी चुनाव जीते थे. फिर 1962 में लाल श्याम शाह निर्दलीय जीत दर्ज करने में सफल रहे. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद यहां 1964 में उपचुनाव हुए. इसमें दोबारा कांग्रेस ने जीत दर्ज की. जी एम कन्नमवार सांसद बने. फिर 1967 में के एम कौशिक, 1971 में अब्दुल शफी, 1977 में राजेश विश्वेश्वर राव भारतीय लोकदल ने कांग्रेस के लगातार जीत का सिलसिला तोड़ा. लेकिन कांग्रेस के शांताराम पोटदुखे ने शानदार वापसी करते हुए 1980, 1984, 1989 और 1991 में लगातार कांग्रेस को जीत दिलाई.

Advertisement

चंद्रपुर लोकसभा सीट पर सबसे पहले बीजेपी की एंट्री 1996 में हुई थी. उस वक्त हंसराज अहिर चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, अगले ही चुनाव 1998 में नरेश कुमार पुगालिया ने जीत दर्ज की वो 1999 में भी दोबारा चुने गए. बीजेपी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट पर 2004 में दोबारा हंसराज अहिर को मैदान में उतारा. यह दांव बीजेपी का सफल साबित हुआ. उन्होंने यहां से लगातार जीत हासिल की. वो 2009 में और 2014 में भी जीतने में सफल रहे. लगातार जीत का उन्हें फल भी मिला. मोदी सरकार में वो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाए गए.     

चंद्रपुर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती है. इसमें राजुरा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वरोरा, वणी और अर्नी विधानसभा सीट शामिल हैं. राजुरा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वणी और अर्नी में बीजेपी का कब्ज़ा है वहीं, वरोरा में शिवसेना का कब्जा है.     

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement