
कोयंबटूर लोकसभा सीट के नतीजे आज आ गए हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के पीआर नटराजन ने बीजेपी के सीपी राधाकृष्णन को 176918 वोटों से हराया. पीआर नटराजन को 567741 और सीपी राधाकृष्णन को 390823 वोट मिले.
ये रहे नतीजे
कब और कितनी हुई वोटिंग
तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां पर दूसरे चरण में मतदान हुए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 63.99 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. पूरे प्रदेश में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कितने प्रत्याशी थे मैदान में
कोयंबटूर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पी गोविंदन, भारतीय जनता पार्टी ने सीपी राधाकृष्णन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) ने पीआर नटराजन, नाम तमिलर काची ने एस कल्याणासुंदरम, मक्कल निधि मय्यम ने आर महेंद्रन, तमिलनाडु इलांगर काची ने पी मणिकंदन को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में वी कृष्णन, एम धनपाल, ए नटराजन, वी पुष्पनाथम, यू राधाकृष्णन और पी राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं.
2014 का जनादेश
तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट से एआईएडीएमके नेता पी. नागराजन मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सीपी राधाकृष्णन को 42,016 वोटों से हराया था. पी. नागराजन को कुल 4,31,717 वोट मिले थे तो वहीं सीपी राधाकृष्णन के हिस्से में 3,89,701 वोट आए थे.
सामाजिक ताना-बाना
तमिलनाडु राज्य की कोयंबटूर लोकसभा सीट कोयंबटूर और तिरुप्पूर जिले के अंतर्गत स्थित है. कोयंबटूर एक औद्योगिक शहर है, दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के नाम से मशहूर कोयंबटूर एक प्रमुख कपड़ा उत्पादन केंद्र है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल जनसंख्या 21,85,424 है. जिसमें 17.97 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो वहीं 82.03 फीसदी शहरी आबादी है.
सीट का इतिहास
1971 से 2014 तक इस सीट पर 12 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 3 बार सीपीआई ने जीत हासिल की तो वहीं 3 बार कांग्रेस की जीत का डंका बजा. वहीं दो बार डीएमके और दो बार ही बीजेपी को जीत मिली है. जबकि कोयंबटूर लोकसभा सीट एक बार सीपीएम और एक बार ही बार एआईएडीएमके की झोली में आई. 2014 लोकसभा चुनाव में यहां कुल 68.40 फीसदी वोटिंग हुई थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर