Advertisement

कमल हासन पर लगा हिंदुओं की धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, शिकायत दर्ज

अभिनेता से नेता बने कमल हासन के खिलाफ हिंदुओं की धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है. इस मामले में उनके खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया गया है. दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट 16 मई को इस मामले की सुनवाई करेगा.

कमल हासन पर लगा धार्मिक भावना भड़काने का आरोप (फाइल फोटो- कमल हासन) कमल हासन पर लगा धार्मिक भावना भड़काने का आरोप (फाइल फोटो- कमल हासन)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

फिल्म अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन के खिलाफ 'हिंदू आतंकवादी' वाले बयान पर शिकायत दर्ज हुई है. कमल हासन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 153(ए) और 295(ए) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. कमल हासन पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप है.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कमल हासने के खिलाफ शिकायत की सुनवाई की जाएगी. यह शिकायत हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने की है. पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले की सुनवाई 16 मई को करेगा.

Advertisement

हिंदू आतंकवादी के बयान पर घिरे कमल हसन की सभी चुनावी रैलियां रद्द हो गई हैं. उन्हें अलग-अलग संगठनों से धमकियां मिल रही हैं. कमल हासन ने आखिरी समय में अपना तय कार्यक्रम रद्द कर दिया है. पार्टी ने रैलियों के रद्द होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि हिंदू आतंकवाद के बयान को लेकर हो रहे उनके विरोध के मद्देनजर उन्होंने यह फैसला लिया है.

तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा था, ‘यहां पर मुसलमान मौजूद हैं, मैं इसलिए ऐसा नहीं बोल रहा हूं. लेकिन आज़ाद भारत में पहला आतंकवादी हिंदू ही था, जो कि नाथूराम गोडसे था.’

मक्कल नीधि मियाम के प्रमुख कमल हासन ने कहा था कि इसकी शुरुआत तभी हुई थी, जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. कमल हासन, अरावाकुरिचि में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. जिस वक्त कमल हासन ने ये बयान दिया. उस दौरान उनके प्रत्याशी एस. मोहनराज भी मौजूद थे.

Advertisement

गौरतलब है कि इस चुनाव में हिंदू आतंकवाद का मुद्दा अपने चरम पर है. जब भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव आतंकी ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया, तो विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए.

महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर भी विवाद होता रहा है. देश के कुछ हिस्सों में नाथूराम का मंदिर भी है, जहां उसे पूजा जाता है. तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी RSS और बीजेपी को गोडसे की विचारधारा वाला बताते रहे हैं. इस मुद्दे पर RSS के द्वारा उनपर मानहानि का केस भी किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement