Advertisement

बेटे को लेकर धर्म संकट में फंसे अनिल शर्मा का मंत्री पद से इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है.

बीजेपी नेता अनिल शर्मा (फोटो- एएनआई) बीजेपी नेता अनिल शर्मा (फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. अनिल शर्मा ने अपना त्यागपत्र प्रदेश की बीजेपी सरकार से त्यागपत्र दे दिया. बेटे आश्रय शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने से वह कई दिनों से धर्मसंकट में फंसे हुए थे. वह ना तो अपने बेटे का खुलकर साथ दे पा रहे थे और ना ही बीजेपी का. इससे मामले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा था.

Advertisement

सीएम ठाकुर ने रविवार को अनिल शर्मा से पूछा था कि वह मंडी में किसके लिए प्रचार करेंगे, अपने बेटे या बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा के लिए? साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अनिल शर्मा अपने पुत्र के लिए प्रचार करते हैं तो उन्हें अपना कैबिनेट पद और हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता गंवानी होगी. इसके बाद शुक्रवार को अनिल शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

क्या है मामला?

दरअसल, कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा को मंडी से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. अनिल शर्मा पर उनकी अपनी पार्टी का दवाब था क्योंकि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम ने आश्रय शर्मा के साथ बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. अनिल शर्मा ने उनके बेटे के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था और इस मुद्दे पर मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी.

Advertisement

मंत्री पद त्यागा, BJP नहीं छोड़ी

अनिल शर्मा ने कहा है कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह बीजेपी में बने हुए हैं. अनिल शर्मा मंडी लोकसभा क्षेत्र के मंडी से विधायक हैं और पार्टी चाहती थी कि वह लोकसभा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा के पक्ष में प्रचार करें. शर्मा ने कहा कि वह अपने आपको मंडी से दूर रखेंगे और ना तो वह बेटे के पक्ष में और ना ही बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे. 

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement