Advertisement

कांग्रेस नेता बोले- बालाकोट पर सवाल और मोदी पर व्यक्तिगत प्रहार बनी हार की वजह

2014 से बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही भाजपा में खुशी की कोई इंतेहां नहीं है, वहीं विपक्ष में हार से भारी निराशा है. कांग्रेस नेता और लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने इस पर बड़ा बयान दिया है.

अनिल शास्त्री (फाइल फोटो) अनिल शास्त्री (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

देश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करती भारतीय जनता पार्टी विपक्ष का लगभग सफाया करती नजर आ रही है. 2014 से बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही भाजपा में खुशी की कोई इंतेहां नहीं है, वहीं विपक्ष में हार से भारी निराशा है. कांग्रेस नेता और लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने इस पर बड़ा बयान दिया है.

अनिल शास्त्री ने इतनी बड़ी हार की वजह बालाकोट पर सवाल उठाना और मोदी पर जरूरत से ज़्यादा व्यक्तिगत प्रहार को बताया. अनिल शास्त्री ने कहा, "इतनी बड़ी हार की उम्मीद नहीं थी, बहुत दुख हुआ है." उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी मेहनत की, जनता के बीच अपनी बात अच्छे तरीके से रखी, लेकिन स्टेट लीडरशिप बड़े तौर पर जिम्मेदार रही है, उनको ग्राउंड के हालात का आईडिया नहीं था, जहां अभी सरकार बनी है."

Advertisement

कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, "पार्टी आत्मचिंतन करे और इस समय उपेक्षित महसूस कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात भी करें." शास्त्री ने कहा, "मोदी पर व्यक्तिगत प्रहार जरूरत से ज़्यादा हुआ है, जिसको मतदाताओं ने पसंद नहीं किया. हमारे मतदाताओं ने हमारे प्रचार को नकारात्मक माना है." उन्होंने आगे कहा,  "सत्ता की मुखालफत करने की एक सीमा होती है, जनता को लगा शायद हमने सीमा लांघी है."

उन्होंने कहा, "मोदी जी ने राष्ट्रवाद और धर्म का फायदा लिया है. विपक्ष समेत हमारी पार्टी के कुछ लोगों ने बालाकोट पर जो सवाल उठाए, प्रमाण मांगे उसको जनता ने सेना का विरोध माना, जनता ने माना कि सेना की बहादुरी पर सवाल उठाए गए हैं. इसका हमें नुकसान हुआ है."

बता दें कि 7 मई से 19 मई तक 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव हुए. इसका परिणाम आज आ रहा है. 543 लोकसभा साटों में से 542 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिन पर गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में एनडीए 345 के पार पहुंच रही है और बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि यूपीए रुझानों में 97 सीटों पर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement