Advertisement

कंप्यूटर बाबा बने कांग्रेस के स्टार प्रचारक, कहा- BJP के पाखंड का करूंगा पर्दाफाश

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नजर अब हिन्दू वोटबैंक पर है. कभी बीजेपी की आंखों का तारा रहे कंप्यूटर बाबा को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

BJP के खिलाफ कंप्यूटर बाबा ने खोला मोर्चा (फाइल फोटो) BJP के खिलाफ कंप्यूटर बाबा ने खोला मोर्चा (फाइल फोटो)
राहुल झारिया/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जो वोटरों के बीच जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. लेकिन, इस लिस्ट में नेताओं के साथ संतों को भी शामिल किया गया है.

दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व के फार्मूले की कामयाबी से गदगद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में भी इसी फॉर्मूले को अपनाने का मन बना रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में कंप्यूटर बाबा को जगह देकर ये साफ कर दिया है कि पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलते हुए ही लोकसभा चुनाव में जनता से वोट मांगेगी.

Advertisement

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में जगह बनाने वाले कंप्यूटर बाबा से जब आजतक संवाददाता से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का धर्म दिखावे का है, जो लोगों को हिन्दू-मुसलमान में बांटता है. कंप्यूटर बाबा ने तो ये तक कह दिया कि कांग्रेस के लिए तो वे प्रचार करेंगे ही और मौका मिला तो नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ना चाहते हैं.

'आजतक' से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मैं लोगों के बीच जाकर बताऊंगा की बीजेपी जाति-धर्म में बांटने का काम करती है. मैं बीजेपी के झूठ और पाखंड से पर्दा हटाऊंगा. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी वाले धर्म की सिर्फ बात करते हैं बल्कि कांग्रेस ईमानदारी से धर्म के लिए काम करती है.

कम्प्यूटर बाबा ने तो बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त करवाने तक का दावा किया और कहा कि मैं जहां भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जाऊंगा, वहां बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी.

Advertisement

खुद कांग्रेस का मानना है कि कंप्यूटर बाबा प्रचार के दौरान वोटरों के बीच जाकर बीजेपी के झूठ को सामने रखेंगे क्योंकि बाबा ने बीजेपी की नर्मदा संरक्षण और गौमाता संरक्षण पर वादाखिलाफी के चलते ही राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

लोकसभा में कांग्रेस के मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी सुरेश पचौरी का कहना है कि बीजेपी ने मां नर्मदा की सफाई, शिप्रा की सफाई, वृक्षारोपण और अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर प्रदेश की भोली-भाली जनता को भ्रमित करने की कोशिश की. कंप्यूटर बाबा इसे उजागर करना चाहेंगे और अगर इसको पर्दाफाश करने के लिए जनता के बीच जाएंगे तो मैं नहीं सोचता कि इसमें कोई आपत्तिजनक बात है. कांग्रेस के नेता मंदिर सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि हमेशा अपने धर्म का पालन करते हैं.

संत समाज को साधकर रखने की काबिलियत के चलते कभी बीजेपी की आंखों का तारा रहे कंप्यूटर बाबा अब कांग्रेस का प्रचार करने जा रहे हैं. ऐसे में मामले पर बीजेपी ने कहा है कि कंप्यूटर बाबा का खुद का कोई महत्व नहीं बचा है,  इसलिए उनके प्रचार करने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कंप्यूटर बाबा न तो बीजेपी के कभी कार्यकर्ता रहे न कभी सदस्य रहे हैं. ऐसे बाबाओं का सामाजिक और धार्मिक महत्व वैसे भी बचा नहीं है. यह कभी भविष्यवाणी करते हैं, कभी नेतागिरी करते हैं. अखाड़ा परिषद ने भी उन्हें बाहर कर दिया है. जो अपने बाबा होने का नियम, धर्म-कानून नहीं मानते हो, समाज उनको तवज्जो नहीं देगा.

Advertisement

आपको बता दें कि कंप्यूटर बाबा को शिवराज सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्यमंत्री का दर्जा दिया था, लेकिन बीते साल हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कंप्यूटर बाबा ने न केवल पद से इस्तीफा दे दिया था बल्कि बीजेपी पर नर्मदा संरक्षण और गौमाता संरक्षण के मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाकर चुनाव के दौरान बीजेपी की नाक में दम कर दिया था.

अब देखना ये है कि विधानसभा चुनाव में कंप्यूटर बाबा ने जिस तरह से कांग्रेस की मदद की थी, क्या वे लोकसभा चुनाव में भी ऐसा कर पाने में कामयाब रहेंगे?

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement