Advertisement

दिल्ली में वोटिंग से पहले AAP के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

राजधानी दिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई रविवार सभी सात लोकसभा सीटों मतदान होना है. मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली कांग्रेस यूनिट ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
aajtak.in/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को वोटरों को फोन कॉल कर फर्जी सर्वे के आंकड़े बता रही है और उन्हें बरगलाने का काम कर रही है.

राजधानी दिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई को सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान है. मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली कांग्रेस यूनिट ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस ने शिकायत की है कि आम आदमी पार्टी कॉल सेंटरों के जरिए मतदाताओं को फोन कॉल करा रही है और उन्हें फर्जी सर्वे के आंकड़ें बताए जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि आम आदमी पार्टी गलत आंकड़े देकर वोटरों को गुमराह कर रही है. लिहाजा, इस मसले पर संज्ञान लिया जाए.

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन न होने के बाद यहां की लड़ाई त्रिकोणीय होती दिख रही है. आम आदमी पार्टी व उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार सेकुलर वोट न बंटने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में ये चर्चा भी आम है कि जो आप या कांग्रेस में से जिसका प्रत्याशी बीजेपी को हराने का काम करे, उसके पक्ष में समर्थन दिया जाए. इन तमाम राजनीतिक चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने आप पर यह गंभीर आरोप लगाया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें  आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement