Advertisement

प्रियंका का मोदी पर वार, बोलीं- इनसे बड़ा कायर, कमजोर पीएम कभी नहीं देखा

प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा. राजनैतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है.

कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा. राजनैतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है. टीवी पर दिखने से नहीं आती है. राजनीतिक शक्ति वो होती है जो ये माने की जनता सबसे बड़ी है. जनता की सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति, लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते.

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी ने मशहूर शायर अदम गोंडवी की पंक्तियां 'तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है' पढ़ते हुए मोदी और योगी सरकार को घेरा. प्रियंका ने कहा कि यही हाल इस सरकार का है. सिर्फ विकास का झूठा प्रचार करते हैं. पीएम सवालों के जवाब नहीं देना चाहते, इसलिए रैली करके उल्टा सीधा बोलकर चले जाते हैं.

प्रियंका ने कहा कि मोदी शासन में 5 करोड़ रोजगार घट गए. किसानों के बीमा के पैसे पीएम के करीबी तीन बड़े उद्योगपतियों की जेब में जा रहे हैं. ये पैसा किसानों को मिलता नहीं है. बिजली के बिल पर मारी तलवार, एक बार फिर मोदी सरकार का नारा लगाते हैं, लेकिन गरीब के बिल तो बढ़े हैं, अमीरों को फायदा दिया होगा.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने एक और शायरी पढ़ते हुए पूछा, 'तू इधर उधर की ना बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लूटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पे सवाल है.' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास इतना अहंकार है, इतनी शक्ति बताते हैं तो देश की समस्यायाएं क्यों नहीं सुलझा पाए. 15 लाख का वादा, चुनाव आया तो 2 हजार दिए, सुना है वो भी वापस ले रहे हैं. किसान सम्मान नहीं किसान अपमान योजना चलाते हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement