Advertisement

पार्टी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता, झंडे और चुनावी सामग्री को किया आग के हवाले

चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की नाराजगी अपने चरम पर है. तेलंगाना में एक कार्यकर्ता ने नाराज होकर कांग्रेस पार्टी का झंडा और चुनावी सामग्री को आग के हवाले कर दिया.

पार्टी कार्यकर्ता ने लगाई चुनावी सामग्री को आग पार्टी कार्यकर्ता ने लगाई चुनावी सामग्री को आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में चुनावी मंथन लगातार जारी है. पार्टी के कार्यकर्ता टिकट को लेकर उम्मीद जताए बैठे हैं, लेकिन कुछ की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. इसी का गुस्सा कार्यकर्ताओं में भी दिख रहा है. कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब पार्टी से नाराज होकर उसने झंडे और चुनावी सामग्री को ही आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

हैदराबाद के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्णांक ने पार्टी से नाराज होकर पार्टी के झंडे और चुनावी सामग्री को जला दिया. इस दौरान कृष्णांक ने कहा कि तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष यूके रेड्डी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके काम को तवज्जो नहीं दी गई है, यही कारण है कि वह कांग्रेस छोड़ टीआरएस ज्वाइन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि चुनाव के आस-पास इस तरह की चीज़ें देखने को मिलती हैं, जब टिकट वितरण की नाराजगी या फिर अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ ही प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जहां पर कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.

तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की टीआरएस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. टीडीपी के साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस कुछ ही सीटों पर सिमट गई थी. अब लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर कांग्रेस टीआरएस के खिलाफ दम भरने को तैयार है. लेकिन इस तरह कार्यकर्ताओं की नाराजगी उसके लिए चिंता का विषय हो सकती है.

Advertisement

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होना है, यहां 11 अप्रैल को मतदान होगा.

 चरण/सीटतारीख  तेलंगाना संसदीय क्षेत्र(17 सीट)
 पहला/17 सीट 11.04.19 अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement