Advertisement

सिर्फ प्रियंका की बोट यात्रा से पार नहीं होगी कांग्रेस की नैया, पूर्वांचल में हैं ये 5 चुनौतियां

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजने के बाद प्रियंका गांधी सोमवार को प्रयागराज से पूर्वांचल के चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं. इस दौरान प्रयाग से वाराणसी तक का गंगा नदी के सहारे 140 किमी का सफर तय करके पांच लोकसभा सीटें साधने की कवायद की. लेकिन सिर्फ इतने से नहीं सधेगा पूरा पूर्वांचल, क्योंकि प्रियंका गांधी की जिम्मे सूबे की 41 लोकसभा सीटें हैं.

मिर्जापुर में पहुंची प्रियंका गांधी मिर्जापुर में पहुंची प्रियंका गांधी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पिछले तीन दशक से सत्ता का वनवास झेल रही है. कांग्रेस आलाकामन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सियासी जमीन मजबूत करने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी के हाथों में सौंपी है. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रियंका गांधी सोमवार को प्रयागराज से पूर्वांचल के चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं. इस दौरान प्रयाग से वाराणसी तक का गंगा नदी के सहारे 140 किमी का सफर तय करके पांच लोकसभा सीटें साधने की कवायद की. लेकिन सिर्फ इतने से नहीं सधेगा पूरा पूर्वांचल, क्योंकि प्रियंका गांधी की जिम्मे सूबे की 41 लोकसभा सीटें हैं. यही नहीं, कांग्रेस के लिए पूर्वांचल के इलाके में जातीय समीकरण को साधने के साथ-साथ बीजेपी के दिग्गज नेताओं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी दो-दो हाथ करने होंगे.

Advertisement

1. मोदी-योगी से मुकाबला

प्रियंका गांधी के कंधों पर सूबे की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों की जिम्मेदारी है. ये संसदीय सीटें ऐसे इलाके में हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं और योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर की संसदीय सीट से लंबे समय तक सांसद रहे हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने वाराणसी से उतारकर पूर्वांचल में सभी दलों का सफाया कर दिया था. महज आजमगढ़ सीट थी जहां सपा जीत सकी थी. इसी तरह से 2017 के विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी ने तीन दिनों तक पूर्वांचल में डेरा जमाकर सपा-कांग्रेस गठबंधन को भी धूल चटा दी थी. ऐसे में 2019 के लोकसभा पूर्वांचल में प्रियंका के लिए मोदी और योगी से मुकाबला करने के साथ-साथ अखिलेश और मायावती की चुनौतियों का सामना करना होगा. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल के साधने के लिए आजमगढ़ सीट से उतर सकते हैं.

Advertisement

2. बेजान संगठन

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती उसके संगठन की है, जो पूरी तरह से लचर और कमजोर है.  90 के दशक में सूबे की सत्ता हाथ से जाने के बाद क्षेत्रीय पार्टियों के उभार के दौर में कांग्रेस का संगठन कमजोर होता चला गया और चुनाव दर चुनाव कार्यकर्ता पार्टी से दूर होते चले गए. संगठन के नाम पर सूबे में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के अलावा बाकी नेताओं के नाम भी लोगों को पता नहीं है. ऐसे में संगठन को मजबूत किए बगैर वो कैसे चुनावी जंग फतह कर सकेंगी.

3. पूर्वांचल में चेहरे की कमी

पूर्वांचल में कांग्रेस बड़े नेताओं की कमी से जूझना पड़ रहा है. बदलते राजनीतिक दौर में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं ने बीजेपी या फिर क्षेत्रीय पार्टियों- सपा और बीएसपी में अपनी जगह बना ली. आरपीएन सिंह को छोड़कर पूर्वांचल में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है. जबकि एक दौर में कमलापति त्रिपाठी, वीर बहादुर सिंह, कल्पनाथ राय, सुचेता कृपलानी और राजा दिनेश सिंह जैसे दिग्गज नेता थे.

4. जिताऊ प्रत्याशी की तलाश

प्रियंका गांधी के सामने सबसे बड़ी चुनौती मजबूत, टिकाऊ और जिताऊ उम्मीदवार की है. प्रियंका को लोकसभा चुनाव में सही चेहरे का सिलेक्शन करने की माथापच्ची से जूझना होगा. इतना ही नहीं दल-बदलू नेता और पुराने कार्यकर्ता के बीच किसी एक को चुनना पड़ेगा. हालांकि, कांग्रेस पार्टी में जिताऊ उम्मीदवार के तौर पर बागियों के पार्टी टिकट थमा रही है. फिलहाल, कांग्रेस दूसरे दलों के बागियों का नया ठिकाना बनी हुई है. ऐंटी बीजेपी वोट उसी कैंडिडेट की ओर घूमता है, जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो. ऐसे में जीतने वाले चेहरे की तलाश करना एक बड़ी चुनौती है.

Advertisement

5. जातीय समीकरण साधने की चुनौती

प्रियंका गांधी के लिए सबसे बड़ी चुनौती पूर्वांचल के जातीय समीकरण को साधने की है. कांग्रेस के परंपरागत वोटबैंक- दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण पूरी तरह से खिसक गए हैं. जबकि, पूर्वांचल में यह तीन समुदाय के राजनीतिक दशा और दिशा तय करते हैं. मौजूदा दलित कांग्रेस छोड़ बीएसपी की नाव पर सवार हो चुके हैं, वहीं, मुसलमानों का झुकाव सपा की तरफ है. जबकि ब्राह्मण बीजेपी के साथ जुड़ गया है. ऐसे में प्रियंका गांधी के लिए सबसे बड़ी चुनौती इन्हें वापस दोबारा से पार्टी में लाने की है.

बता दें कि यूपी में लगातार हार से सुस्त पड़ी कांग्रेस में तेवर और कलेवर देने की अहम जिम्मेदारी प्रियंका गांधी के कंधों पर है. यही वजह है कि सोमवार को प्रियंका गांधी ने गंगा यात्रा के जरिए पूर्वांचल में चुनावी अभियान का बिगुल फूंका. इस यात्रा के जरिए प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से काशी तक का सफर तय किया है. इस दौरान उन्होंने मंदिर और मजार पर माथा टेकने के अलावा गंगा के किनारे बसे हुए लोगों से संवाद किया. लेकिन सवाल है कि प्रियंका गांधी इन सारी चुनौतियों को साधे बिना क्या यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर पाएगी, यह बड़ा सवाल है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement