
पूर्वोत्तर में लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को असम दौरे पर पहुंचे. राहुल गांधी ने असम की रैली को संबोधित करने से पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों और असम में जहरीली शराब से पीकर मरने वाले लोगों के लिए शोक प्रकट किया. जबकि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर वायुसेना के द्वारा की गई कार्रवाई पर राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के एयर फोर्स की कार्रवाई को हम सलाम करते हैं.
राहुल गांधी गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी और संघ को लेकर कड़े प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों के साथ धोखा किया है. राहुल बोले कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई है. एक लड़ाई संघ की विचाराधारा है तो दूसरी कांग्रेस की. संघ की विचाराधारा नफरत फैलाने वाली है. इसी विचाराधारा के चलते बीजेपी पूर्वोत्तर को जलाकर रखा है. जबकि आप सालों से प्यार से रह रहे थे, लेकिन बीजेपी की सरकार के आने के बाद से पूर्वोत्तर में अपनी विचाराधारा और कल्चर को नष्ट करने में लगी. मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी सुनने लें कि हम पूर्वोत्तर की भाषा और कल्चर को बचाने का काम करेगा.
राहुल ने कहा कि असम को कांग्रेस ने स्पेशल स्टेट्स का दर्ज दे रखा था, लेकिन मोदी सरकार के आने वाद इसे छीन लिया गया है. लेकिन हम वादा करते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद असम को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा देंगे.
रोजगार पर पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा है. हालत ये है कि साल में एक लाख लोगों को ही रोजगार देते हैं. मोदी सराकार ने औद्योगिक कारखाने बंद किए है.
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश के उद्योगपतियों के कर्जमाफ कर सकते हैं तो असम के युवाओं और किसानों का कर्जमाफ क्यों नहीं कर सकते हैं? हमारी तीन राज्यों में सरकार बनी हमने दो दिन के अंदर किसानों के कर्जमाफ करके दिखाया है. जबकि ये किसानों के कर्जमाफी के बजाय उद्योगपितयों के कर्जमाफी में लगी.
राहुल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी तो मिनियम इनकम गारंटी लागू करेगी. देश के हर गरीब व्यक्ति के अकाउंट में पैसा डालने का काम करेगी. राहुल ने कहा कि मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, क्या उसे पूरा किया. असम के चाय बगानों के किसानों के लिए क्या किया, हम वादा करते हैं कि आपको मिनियम इनकम गारंटी का वादा करते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम जो वादा करता हूं उसे पूरा करूंगा. मैं नरेंद्र मोदी की तरह झूठ वाला वादा नहीं है. हमने देश के किसानों से जो वादा किया है उसे पूरा किया है. राहुल ने कहा कि जिस बिल के चलते पूर्वोत्तर जल रहा है. उसे कांग्रेस ने रोकने का काम किया. राहुल ने कहा कि हम सबको लेकर चलते हैं. जबकि बीजेपी देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं, जो संघ का मुख्यालय है. वो देश को एक विचारधारा से चलाना चाहते हैं.
माना जा रहा है कि राहुल अपनी जनसभा में असम में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सोनोवाल सरकार को घेर सकते हैं. इसके अलावा राहुल पूर्वोत्तर कांग्रेस समन्वय समिति और पूर्वोत्तर राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन करेंगे.
राहुल ने कहा कि हमने भोजन का अधिकार दिया, रोजगार का अधिकार दिया, हमने सफेद क्रांति दिया, हरित क्रांति दिया. हम मोदी की तरह 15 लाख का देने का झूठ का वादा नहीं करूंगा, लेकिन 2019 में कांग्रेस एतिहासिक काम करने जा रही है.
बता दें कि असम में जहरीली शराब पीने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है. जबकि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 300 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष का असम दौरा हो रहा है, ऐसे में राहुल गांधी सोनोवाल सरकार को घेर सकते हैं.
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर जहरीली शराब से हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि 'असम सरकार की नाकामी के चलते जहरीली शराब से लोगों की जान गई. मरने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं यह प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.'
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में असम की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस महज 3 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी. जबकि बीजेपी 7 सीटें जीती थी.. जबकि 4 सीटें अन्य को मिली है.