Advertisement

मेघालय के CM और बीजेपी के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं कोनराड संगमा

कोनराड संगमा मेघालय के सीएम हैं. वह नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. फिलहाल वह बीजेपी के महत्वपूर्ण सहयोगी भी हैं. उनकी पढ़ाई दिल्ली और लंदन में हुई है.

कोनराड संगमा (फोटो ट्विटर) कोनराड संगमा (फोटो ट्विटर)
अमित राय
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

कोनराड संगमा इस समय मेघालय के मुख्यमंत्री हैं. वह नॉर्थ ईस्ट के कद्दावर नेता रहे पीए संगमा के बेटे हैं. पीए संगमा मेघालय के तुरा से कई बार सांसद रहे. वह लोकसभा अध्यक्ष भी रहे. वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते थे लेकिन सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मसले पर उन्होंने शरद पवार के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बनाई थी. पवार की कांग्रेस से नजदीकी से नाराज होकर उन्होंने एनसीपी भी छोड़ दी और नेशनल पीपल्स पार्टी बनाई. कोनराड संगमा फिलहाल मेघालय का सीएम होने के साथ ही नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष भी हैं.   

Advertisement

कोनार्ड बीजेपी के साथ मिलकर मेघालय की सरकार चला रहे हैं और बीजेपी को केंद्र में समर्थन भी दे रखा है लेकिन नागरिकता संशोधन बिल पर उन्होंने अपनी राय स्पष्ट कर दी है कि अगर पार्टी इस बिल पर आगे बढ़ती है तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. आजतक के प्रोग्राम में आए कोनार्ड संगमा ने दावा किया था कि इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी आलाकमान को दे दी है. लोकसभा में बिल पास होने के बाद उन्होंने दिल्ली आकर तमाम विपक्षी नेताओं से मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाई.

3 मार्च 1916 को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और पीपल्स पार्टी के नेता पीए संगमा का निधन हो गया. इसके बाद पार्टी की जिम्मेदारी कोनराड संगमा पर आ गई. कोनराड मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वह मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. वह  पश्चिम गारो हिल्स जिले के सेलसेल्ला विधानसभा निह लोर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. 2008 में वह मेघालय में सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री भी बने थे. वह तुरा लोकसभा से सांसद भी चुने गए.

Advertisement

कोनराड संगमा का जन्म 27 जनवरी 1978 को हुआ उनकी पत्नी का नाम मेहताब चांडी है. उनकी माता का नाम सोरादिनी के संगमा है. अगाथा संगमा उनकी बहन हैं जो 15वीं लोकसभा के लिए तुरा से सासंद चुनी गईं थीं, उनके भाई जेम्स संगमा भी विधायक हैं. कोनराड की विद्यालयी शिक्षा सेंट कोलम्बस विद्यालय, नई दिल्ली से और उच्च शिक्षा लंदन विश्वविद्यालय तथा पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय से हुई.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1990 के दशक में राजनैतिक जीवन शुरू किया. सबसे पहले वो अपने पिता पीए संगमा के चुनाव प्रबंधक बने. 2008 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार अपने भाई जेम्स के साथ एनसीपी के विधायक बने और सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली.  इसमें वित्त, वाणिज्य, पर्यटन तथा सूचना प्रसारण प्रमुख थे. उन्होंने दस दिन के अन्दर राज्य का वार्षिक बजट पेश किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement