Advertisement

चुनावी माहौल में राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला को झटका, कोर्ट ने जारी किया समन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को 27 मई को कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है. दोनों ही नेताओं को ADC बैंक  की ओर से उसके डायरेक्टर पर लगाए गए आरोप पर अपना जवाब देने के लिए समन जारी किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

अहमदाबाद की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को समन जारी किया है. राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को 27 मई को कोर्ट में पेश होने को कहा है. अहमदाबाद जिला सहकारी (ADC) बैंक ने कोर्ट में मानहानि की याचिका दाखिल की थी. उसी याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इन्हें समन जारी किया है.

Advertisement

इन्हें 27 मई को कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट ने दोनों ही नेताओं को ADC बैंक की ओर से उसके डायरेक्टर पर लगाए गए आरोप पर अपना जवाब देने के लिए समन दिया है. गौरतलब है कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है. ये पूरा मामला नवंबर 2016 है. इस दौरान पांच दिनों में 750 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने के 'घोटाले' में बैंक के शामिल होने के आरोप लगाए थे.

सहकारी बैंक और उसके अध्यक्ष अजय पटेल की ओर से दाखिल याचिका में दलील दी गई है कि दोनों नेताओं ने बैंक के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए 22 जून को ट्वीट किया था कि "बधाई हो अमित शाह जी, डायरेक्टर अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक, आपके बैंक को पहले पांच दिनों में 750 करोड़ के पुराने नोट बदलने के लिए पहला पुरस्कार मिला है. लाखों भारतीयों की जिंदगी नोटबंदी में तबाह हो गई, आपकी इस उपलब्धि को सलाम."

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दायर आरटीआई पर मिले जवाब के बाद राहुल और सुरजेवाला ने आरोप लगाए थे. अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक ने अदालत के समक्ष अर्जी में कहा है कि दोनों कांग्रेस नेताओं की ओर से दिया गया बयान झूठा था, क्योंकि बैंक ने इतनी बड़ी राशि बदली ही नहीं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement