Advertisement

दो हलफनामे, अलग-अलग जानकारियां, ऐसे फंस गई तेज बहादुर की उम्मीदवारी

तेज बहादुर यादव को आज सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करना है. अगर, निर्वाचन अधिकारी तेज बहादुर के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. आयोग ने तेज बहादुर को भेजे गए नोटिस में भी नियमों का हवाला देते हुए इसका जिक्र किया है.

तेज बहादुर यादव को आज सुबह 11 बजे दाखिल करना है जवाब तेज बहादुर यादव को आज सुबह 11 बजे दाखिल करना है जवाब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खेला गया गठबंधन का दांव फेल हो सकता है. समाजवादी पार्टी ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से बर्खास्त फौजी तेज बहादुर यादव को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन तेज बहादुर की उम्मीदवारी पर तलवार लटक गई है क्योंकि उन्होंने दो हलफनामों में अपनी बर्खास्तगी से जुड़ी दो अलग-अलग जानकारी दी हैं. आज 11 बजे तक उन्हें जवाब देना है, जिसके आधार पर तय होगा कि तेज बहादुर की उम्मीदवारी जारी रहती है या रद्द की जाती है.

Advertisement

तेज बहादुर ने पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 24 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन किया था. इसके साथ दिए गए हलफनामे में उन्होंने बताया था कि भ्रष्टाचार के आरोप के चलते सेना से उन्हें बर्खास्त किया गया. जबकि बाद में समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने पर दोबारा नामांकन (29 अप्रैल) के वक्त तेज बहादुर ने जो हलफनामा दायर किया उसमें इस जानकारी को छुपा लिया गया.

वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर ने इसी तथ्य को आधार बनाते हुए तेज बहादुर यादव से सफाई मांगी है. तेज बहादुर को आज सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करना है. अगर, निर्वाचन अधिकारी तेज बहादुर के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.

निर्वाचन अधिकारी ने खुद इस बात का जिक्र तेज बहादुर को भेजे गए नोटिस में किया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति जो राज्य या केंद्र सरकार से भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया हो या सरकार के प्रति उसकी बगावत देखी गई हो तो उसे बर्खास्तगी की तारीख से 5 साल तक अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

Advertisement

पत्र में इस नियम की जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने तेज बहादुर यादव से जवाब मांगा है, जो उन्हें आज 11 बजे तक दाखिल करना है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement